ETV Bharat / city

फेसबुक पर अमेरिका की महिला से दोस्ती, निकाह फिर लाखों की ठगी...

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 1:27 PM IST

मेरठ में अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली महिला ने मेरठ के रहने वाले शख्स पर आरोप लगाया है कि उसने पहले फेसबुक पर उससे दोस्ती की. फिर निकाह किया और उससे लाखों रुपये ठग लिये.

woman blames man over cheating money after marriage in meerut
woman blames man over cheating money after marriage in meerut

मेरठ: जिले के रहने वाले शख्स पर संगीन आरोप लगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क की रहने वाली महिला ने इस शख्स पर आरोप लगाया कि पहले उसने फेसबुक से उससे दोस्ती की, फिर निकाह किया और इसके बाद उससे लाखों रुपए ठग लिये. महिला का कहना है कि युवक ने खुद को पहले कुंवारा बताया था लेकिन वह शादीशुदा निकला. महिला ने थाने में तहरीर देकर जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग की.

मेरठ में महिला ने लगाया शौहर पर गंभीर आरोप
अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली शारीदा अब्राहम ने थाने में तहरीर दी कि 2017 में नदीम नाम के युवक से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. नदीम मेरठ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र का छतरी वाले पीर का रहने वाला है. उसने खुद को अविवाहित बताया था. दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने वर्ष 2018 में निकाह कर लिया. निकाह के बाद महिला नदीम के साथ बतौर पत्नी मेरठ के एक होटल में एक सप्ताह तक रही थी और इसके बाद वो वापस अमेरिका चली गई. अमेरिका जाने के बाद महिला को नदीम पर शक हुआ कि उसके किसी और महिला से संबंध हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल : ममता बनर्जी को कहा 'लंकनी', अखिलेश यादव को बताया 'औरंगजेब'

शारीदा अब्राहम का आरोप था कि उसको पता चला कि नदीम पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. नदीम ने उससे पैसे ठगने के लिए शादी की थी. अब तक नदीम उससे करीब 14 लाख रुपये खर्च करा चुका है. इसमें गहने, बाइक और कार भी शामिल हैं, जो उसने नदीम को दिलाई थी. बुधवार को थाना देहली गेट पहुंचकर शारीदा ने आरोपी नदीम के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई.


मेरठ एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. विवाद के बाद पति-पत्नी में समझौता हो गया है. दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि महिला की तहरीर आई थी लेकिन पारिवारिक मामला था. इसके बाद दोनों पक्ष बैठे और समझौता हो गया. अब दोनों ही एक दूसरे के साथ रहने को राजी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.