छात्रा ने गार्डन से फूल तोड़ा तो प्रिंसिपल ने पीटा, गिरफ्तारी की मांग पर सड़क पर उतरे कई संगठन के सदस्य

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 5:09 PM IST

Etv Bharat

मेरठ में मंडल आयुक्त कार्यालय के ठीक सामने सैकड़ों महिला पुरुष पहुंचकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों का आरोप है कि कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ बीते दिनों स्कूल के प्रिंसिपल ने मारपीट और बदसलूकी की थी. साथ में जाति सूचक शब्द भी बोले थे.

मेरठ: जिले में प्रिंसिपल ने एक छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह भी आरोप है कि इसके साथ-साथ जातिगत टिप्पणी भी की. आरोप है कि उसकी सहेली ने स्कूल के गार्डन से फूल तोड़ लिया था. छात्रा का आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने उससे न सिर्फ अभद्रता की थी, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया था. इसके विरोध में कमिश्ररी चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

मेरठ में सोमवार को मंडल आयुक्त कार्यालय के ठीक सामने सैकड़ों महिला पुरुष पहुंचकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों का आरोप है कि कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ बीते दिनों स्कूल के प्रिंसिपल ने मारपीट और बदसलूकी की थी. साथ में जाति सूचक शब्द भी बोले थे. इसके खिलाफ मेरठ कमिश्नर दफ्तर से एसएसपी कार्यालय तक लोगों ने नारेबाजी की.

गिरफ्तारी की मांग पर सड़क पर उतरे कई संगठन के सदस्य

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, छात्रों के साथ टीचर भी लगाएं स्कूल में झाड़ू, तो बुराई नहीं

इस प्रर्दशन में आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी और गुलाबी गेंग के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कक्षा 9वीं की छात्रा की सहयोगी स्टूडेंट्स ने स्कूल में एक फूल तोड़ लिया था. जिस पर मंगूलाल सर्वहितकारी इंटर कॉलेज किनानगर स्कूल (Mangulal Sarvhitkari Inter College Kinanagar School) के प्रिंसिपल विवेक शुक्ला ने छात्रा अंशु के साथ अभद्रता की. साथ ही उसकी पिटाई भी की थी.

आरोप ये भी है कि छात्रा को जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित करते हुए उसे प्रताड़ित किया गया था. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि इस मामले में सम्बंधित थाना भावनगर में जाकर पीड़ित के साथ परिजनों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी से भी इस बारे में कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन तब भी उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई. गुस्साए लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पुलिस ने प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे सड़कों पर उतरेंगे.

इसे भी पढ़ेंः शिक्षक दिवस पर बच्चों की पढ़ाई के लिए इस शिक्षक ने दान कर दी अपनी जमीन, सम्मानित हुए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.