ETV Bharat / city

मेरठ: मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चलने से जारी रहेगी ठंड

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 10:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं से ठंड कम होती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने दिन में चलने वाली बर्फीली हवाओं और रात में पड़ने वाले पाले से ठंड कम न होने की उम्मीद जताई जा रही है.

etv bharat
ठंड का कहर जारी.

मेरठ: इन दिनों मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के असर से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. रात में पाला गिर रहा है और दिन में धूप नहीं निकल रही है. जिसके कारण ठंड तेज हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.

बर्फीली हवाओं की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन में धूप नहीं निकलने से ठिठुरन कम नहीं हो रही है. शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 11 डिग्री सेल्सियस कम था. रात का न्यूनतम तापमान भी 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंड का कहर जारी.

ठंड से नहीं मिलेगी राहत
दिन में चल रही सर्द हवाओं और रात में कोहरे की वजह से ठंड का असर कम नहीं हो रहा है. सुबह कोहरा छंट रहा है, लेकिन बादल छाए रहने और धूप न निकलने से दिन भर गलन का अहसास हो रहा है. रात में गिर रहा पाला हड्डियों को गलन का अहसास करा रहा है. फिलहाल कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- चित्रकूट: JRHU के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरएस सेंगर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है उसके असर से 31 दिसंबर कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी है. इस सप्ताह ठंड से राहत की संभावना नहीं है.

Intro:मेरठ: मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं का सितम जारी
पहाड़ो में हो रही बर्फबारी के असर से मैदानी इलाकों में हाडकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। इस ठंड से अभी राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है।

मेरठ। इन दिनों मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के असर से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। रात में पाला गिर रहा है और दिन में धूप नहीं निकल रही है। जिस कारण ठंड का अहसास तेज हो रहा है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी ठंड से राहत की उम्मीद कम है।


Body: मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं के सितम से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। दो दिन से कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई हैं। दिन का तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। दिन में धूप नहीं निकलने से ठिठुरन कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब 11 डिग्री सेल्सियस कम था। रात का न्यूनतम तापमान भी 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह भी सामान्य से नीचे था। दिन में चल रही सर्द बर्फीली हवाओं के असर से कपकपी कम नहीं हो रही है। रात में कोहरा आने से ठंड एहसास कम नहीं हो रहा है। सुबह कोहरा छंट रहा है लेकिन बादल छाए रहने से और धूप न निकलने से दिन भर गलन का अहसास हो रहा है। रात में गिर रहा पाला हड्डियों को गलन का अहसास करा रहा है। अभी कड़ाके की ठंड का यह दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है।




Conclusion:सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरएस सेंगर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है उसके असर से 31 दिसंबर कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी है। इस सप्ताह ठंड से राहत की संभावना नहीं है।

बाइट- आरएस सेंगर, प्रोफेसर कृषि विद्यालय

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.