नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं, SSP ने बनाई ये खास टीम

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:14 PM IST

Etv Bharat

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने अब नशे के धंधेबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए 'स्पेशल-30’ टीम का गठन किया है.

मेरठ: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने अब नशे के धंधेबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए 'स्पेशल-30’ टीम का गठन किया है. यह टीम जिले के हर थाना क्षेत्र में ये अवैध नशे के कारोबार लिप्त लोगों को खोजेगी. इसके साथ ही स्कूल-कालेजों में पहुंचकर जागरुकता अभियान भी चलाएगी.

इस मामले में एसएसपी ने बताया कि जनपद के सभी थानों में एक-एक टीम नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ करेगी. लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी करेगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एक टीम सर्विलांस और एक टीम एसओजी की भी बनाई है, जो ‘स्पेशल-30’ के साथ कॉर्डिनेशन कर के काम करेगी.
उन्होंने बताया कि ये टीम स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज समते जिले के इंजीनियरिंग कालेजों में समय- समय पर पहुंचकर जागरुकता का पाठ पढ़ाएगी.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ETV BHARAT से कहा कि ये टीम होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य ऐसी जगहों पर भी नजर रखेंगी.

इसे भी पढ़ेंः प्रेमिका से शादी न कर पाने पर हताश प्रेमी ने रची थी सीएम योगी की मौत पर सुपारी देने की साजिश

गौरतलब है कि, जिले के हस्तिनापुर और परीक्षितगढ़ में कई बार ऐसा हुआ है कि वहां कच्ची शराब बनाते हुए लोग पकड़े जाते हैं. जिन पर कार्रवाई भी होती रही है. बीते दिनों में भी जिले में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही हैं. इस बीच कई लोग जेल भी भेजे गए हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों मेरठ आए थे. इए दौरान मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में अधिकारियों से साथ तमाम विषयों को लेकर बैठक की थी. अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अफसरों को नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के संकेत भी सीएम योगी ने दिए थे.
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CCSU के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में मंच से बोलते हुए स्पष्ट तौर पर जहां कमिश्नर सुरेंद्र सिंह की मण्डल में विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर तारीफ की थी वहीं, मण्डल में कानून व्यवस्था को लेकर आईजीजी प्रवीण कुमार की तारीफ की थी. वहीं, उस वक्त मंच से बोलते हुए नशेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात उन्होंने कही थी. मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने ‘स्पेशल-30’ टीम का गठन कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः धर्मपाल सिंह के आने से पहले संगठन और सरकार की रार को हवा दे रहा केशव प्रसाद मौर्य का ट्विट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.