ETV Bharat / city

अमेठी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बीजेपी को मिलीं दो सीटें

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 4:42 PM IST

गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ अमेठी में इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. चार सीटों में 2 पर बीजेपी को जीत मिली तो गौरीगंज सीट का देर रात तक परिणाम घोषित नहीं हुआ. बीजेपी प्रत्याशी ने काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए.

etv bharat
अमेठी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

अमेठी: गांधी-नेहरू परिवार के गढ़ अमेठी में इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं, अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह सपा की महराजी देवी से चुनाव हार गए. चार सीटों में 2 पर बीजेपी को जीत मिली तो गौरीगंज सीट का देर रात तक परिणाम घोषित नहीं हुआ. यहां बीजेपी प्रत्याशी ने काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए.

चारों सीटों में काफी अहम मानी जाने वाली अमेठी सीट पर सपा से गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी ने जीत दर्ज कराई है. महाराजी को जहां 87242 वोट मिले. वहीं, भाजपा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय सिंह को 59,515 वोट ही मिले. इस तरह महाराजी ने यह चुनाव 17,727 वोटों से जीत लिया, जबकि कांग्रेस के आशीष शुक्ला को महज 13,967 वोट से ही संतोष करना पड़ा. उधर जगदीशपुर सीट से योगी सरकार के मंत्री सुरेश पासी ने भी जीत दर्ज की है. सुरेश को 88,375 वोट मिले जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विजय पासी को 65,899 वोट ही मिले. सुरेश पासी 22,476 वोटों से जीत दर्ज की.

इसे भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा चुनाव में डूबी कांग्रेस की नैया, ये रही वजह..
उधर, तिलोई सीट पर भाजपा विधायक मयंकेशवर शरण सिंह को जीत मिली है. उन्हें 99,307 वोट मिले, जबकि उनके मुकाबले पर सपा प्रत्याशी नईम को 71,470 वोट मिले. 27, 837 वोटों से मयंकेशवर ने जीत दर्ज कराई. यहां कांग्रेस के प्रदीप सिंघल को 21,978 वोट मिले. गौरीगंज में सपा विधायक राकेश सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई. उन्होंने पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी को हार का मजा चखाया है. वहीं, गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे राकेश प्रताप सिंह ने 78,303 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश मटियारी को 71,592 वोट मिले. 6,711 वोटों से राकेश प्रताप सिंह ने आगे चल रहे थे. अचानक मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी धरने पर बैठ गए. फिलहाल देर रात तक गौरीगंज का परिणाम घोषित नहीं किया गया था. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रहे फतेह बहादुर को 28,853 वोटों से ही संतुष्टि करनी पड़ी.

उधर, जगदीशपुर में भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार पासी को 89,111वोट मिले. उनके मुकाबले पर कांग्रेस के विजय कुमार पासी को 66,328 वोट मिले. सुरेश पासी ने विजय पासी को 22,783 के भरी अंतराल से शिकस्त दी. यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रही विमलेश कुमारी को 27,757 वोट ही मिल सके.

कांग्रेस की खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए अमेठी में राहुल प्रियंका ने ताबड़तोड़ जनसभा और रोड शो किया. प्रियंका ने राज्य स्थान के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल और हार्दिक पटेल पटेल को भी अमेठी भेजकर जनसभा व जनसंपर्क कराया. बावजूद इसके जिस जगदीशपुर विधानसभा में राहुल और प्रियंका ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा, वहां उनका प्रत्याशी जीत के आंकड़े से बहुत दूर रहे. वहीं, अमेठी विधानसभा में भी हार्दिक पटेल के साथ-साथ राहुल और प्रियंका ने भी जनसभा किया था. जहां कांग्रेस के प्रत्याशी 15000 वोट भी नहीं पा सके. गौरीगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बदलने के बाद भी कांग्रेस मुख्य मुकाबले से बहुत दूर चली गई कांग्रेस प्रत्याशी को महज 27000 वोट पर ही संतोष करना पड़ा. वही तिलोई विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मुख्य मुकाबले से बहुत दूर तीसरे नंबर पर जा खड़े हुए .अब 2024 में गांधी परिवार के लिए राह अमेठी में और कठिन हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 11, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.