ETV Bharat / city

कोविड वैक्सीनेशन की सौ करोड़ डोज पूरी होने पर वृंदावन में भी तिरंगा रोशनी से सजे मंदिर

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 10:34 PM IST

धर्म नगरी वृंदावन में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा होने पर प्राचीन मंदिरों में तिरंगा लाइट लगाकर जश्न मनाया गया. गुरुवार को तिरंगा रोशनी में जगमगा रहे ठाकुर गोविंददेव मंदिर एवं ठाकुर मदनमोहन मंदिर सभी के आकर्षण का केंद्र रहे.

vrindavan-teples-decorated-with-tri-color-lights-in-mathura-on-1-crore-corona-vaccination-dose
vrindavan-teples-decorated-with-tri-color-lights-in-mathura-on-1-crore-corona-vaccination-dose

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में भी एएसआई द्वारा संरक्षित दो प्राचीन मंदिरों पर तिरंगा लाइट लगाकर जश्न मनाया गया. गुरुवार को तिरंगा रोशनी में जगमगा रहे ठाकुर गोविंददेव मंदिर एवं ठाकुर मदनमोहन मंदिर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. हर कोई मंदिर की इस भव्य सजावट को देखकर निहारता रह गया.

वृंदावन में रोशनी से सजे मंदिर

ये भी पढ़ें- राम के बाद अब बुद्ध के सहारे भाजपा, क्या 2022 में तोड़ पाएगी 'माया का तिलिस्म'



मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि यह गोविंद देव जी का मंदिर है. यह वृंदावन का सबसे प्राचीन मंदिर है. हमारी गोरिया संप्रदाय के 7 देवालय में पहला मंदिर है और पुरातत्व विभाग के अधीन है. कोविड-19 की वैक्सीन लगाने का 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा हो गया है. इसके लिए कुछ चुनिंदा इमारतों को चुना गया था. इसमें धर्म नगरी वृंदावन के दो मंदिर हैं. एक गोविंद देव जी का मंदिर है और दूसरा मदन मोहन जी का मंदिर है. इसमें तिरंगे झंडे के रूप में लाइटिंग यहां की गई है. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और पुरातत्व विभाग के अधिकारी गण सब यहां आए हुए हैं. उनकी देखरेख में सारे कार्यक्रम चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रसपा की कई दलों से गठबंधन की बात चल रही है, लेकिन सपा है पहली प्राथमिकता: शिवपाल सिंह यादव


मंदिर में मौजूद गिरधारी शुक्ल ने बताया कि 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा होने पर देश में मंदिरों को सजाया गया है. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. इससे जनता बहुत प्रोत्साहित हुई है. लोगों को अच्छा लग रहा है. वृंदावन में पुरातत्व विभाग के मंदिर भी सजाये गए हैं. हमें मंदिर को सजा हुआ देखकर बहुत अच्छा लगा.

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव पर भड़के भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष, कहा- युवाओं को लैपटॉप के नाम पर सपा सरकार में हुआ था भ्रष्टाचार

Last Updated : Oct 21, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.