ETV Bharat / city

हाय रे महंगाई: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने कहा- महंगा खरीदने के लिए नहीं हैं पैसे

author img

By

Published : May 24, 2022, 9:58 PM IST

मथुरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से नाखुश नजर आए. सिलिंडर इतना महंगा होने के बाद मात्र कुछ रुपये की ही सब्सिडी दी जा रही है. इससे लाभार्थियों को कोई राहत नहीं मिल पाएगी.

etv bharat
उज्ज्वला योजना

मथुरा: केंद्र सरकार ने बीते शनिवार आम आदमी को राहत देते हुए गैस सिलेंडर में सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया. सरकार ने गैस सिलिंडर के ग्राहकों को दो सौ रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की. हालांकि यह सब्सिडी केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों (Beneficiaries of Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) को ही दी जाएगी.

वहीं, मथुरा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से नाखुश नजर आए. लाभार्थियों का कहना था कि जब पैसे देकर सिलिंडर खरीदा जाता था, तब सिलेंडर के दाम काफी कम थे. जिससे हमें राहत थी. लेकिन, अब सिलिंडर इतना महंगा होने के बाद मात्र कुछ रुपये की ही सब्सिडी दी जा रही है. इससे लाभार्थियों को कोई राहत नहीं मिल पाएगी.

महंगा खरीदने के लिए नहीं हैं पैसे
योजना के लाभार्थी चूल्हे का ले रहे सहारा: मोदी सरकार ने बीते शनिवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के करीब 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बड़ा तोहफा देते हुए एलपीजी सिलेंडर पर दो सौ रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया, जिससे लगातार बढ़ रही महंगाई के दौर में लोगों को कुछ राहत प्रदान की जा सके.
उज्जवला योजना के लाभार्थी
उज्जवला योजना के लाभार्थी
लेकिन, योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी मिलने के बाद भी कुछ और ही राय देखने को मिली. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने बताया कि सिलिंडर 1000 के पार जा चुका है. उस में से केवल 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है उससे लोगों को किसी भी प्रकार की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. खाने पीने की वस्तुए इतनी महंगी हो चुकी है कि मात्र 200 रुपये की सब्सिडी से रसोई के बजट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है .
उज्जवला योजना के लाभार्थी
उज्जवला योजना के लाभार्थी
रिफाइंड, तेल और आटा इतना महंगा हो चुका है कि घर चलाना मुश्किल हो रहा है. पहले हम पैसों से सिलिंडर खरीदते थे. लेकिन, कीमत काफी कम होने के चलते लोगों को काफी राहत थी. 200 रुपये सब्सिडी से क्या होगा और इसका भी क्या पता कि कब तक मिलती रहेगी. पहले भी सरकार ने यही कहा था कि सब्सिडी मिलेगी. लेकिन कुछ समय तक सब्सिडी मिलने के बाद बंद हो गई.

इस बार भी यही लग रहा है कि कुछ महीने तक तो सब्सिडी मिलेगी, लेकिन उसके बाद बंद कर दी जाएगी. अब हम उज्ज्वला सिलिंडर का इस्तेमाल केवल बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही करते हैं. रोजमर्रा के रसोई के काम के लिए मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग करते हैं.

योजना के लाभार्थियों ने कही यह बात: जिले के लक्ष्मी नगर क्षेत्र की रहने वाली लीलावती ने कहा, कि गैस सिलिंडर 1000 रुपये के पार है और सरकार 200 रुपये सब्सिडी दे रही है. 200 रुपये की सब्सिडी ऊंट के मुंह में जीरे का काम कर रही है.

इससे अच्छा पहले हमारे द्वारा पैसों से सिलिंडर खरीदा जाता था, लेकिन सिलिंडर की कीमत 350 से 400 रुपये के बीच थी जिससे लोगों को काफी राहत थी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर मुफ्त में सिलिंडर तो दे दिया, लेकिन उसे भरवाने की कीमत इतनी है कि सिलिंडर भरवाने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. मजबूरी में दोबारा से मिट्टी के चूल्हे का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

वहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी राधा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति की मृत्यु हो चुकी है. उनके पास चार लड़कियां और एक लड़का है. वह अपने घर का खर्चा कपड़ों की सिलाई कर चलाती हैं. उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेंडर मिला था. जिसे वह भरवाने में भी असमर्थ हैं. 200 रुपये की सब्सिडी से उन्हें किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ें-यूपी विधानसभा सत्र से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन, महंगाई पर सरकार को घेरा

राधा ने बताया कि पहले सिलिंडर पैसों से खरीदा जाता था. लेकिन उसे भरवाने की कीमत इतनी कम थी कि लोग आसानी से सिलिंडर को भरवा लिया करते थे. अब वह योजना के तहत मिले सिलिंडर को केवल तब ही इस्तेमाल करती हैं, जब उनके घर पर कोई रिश्तेदार आया हो या बहुत ज्यादा आवश्यकता हो. नहीं तो वह मिट्टी के चूल्हे का इस्तेमाल करती हैं उसी पर रोज खाना पकाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.