ETV Bharat / city

मजबूत होगी STF और ATS, योगी सरकार ने 5381 नये पदों को दी मंजूरी

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:33 PM IST

शुक्रवार को योगी सरकार ने 5381 नये पदों को मंजूरी दे दी. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इससे प्रदेश में साइबर थानों, एटीएस और एसटीएफ में पुलिस बल बढ़ाया जाएगा.

etv bharat
योगी सरकार ने 5381 नये पदों को दी मंजूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को मंजूरी दी है. सरकार के इस फैसले से साइबर थानों, एटीएस व एसटीएफ में पुलिस बलों को बढ़ाया जा सकेगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस विभाग की साइबर क्राइम, फोंरेसिक साइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ और एटीएस के लिए लगभग 5381 नये पदों को शासन ने मंजूरी दी है.


राजपत्रित श्रेणी में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महानिरीक्षक के 3, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, संयुक्त निदेशक अभियोजन का 1 और पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल हैं. इसमें अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के 3-3 पद, पुलिस उपमहानिरीक्षक के 6 पद, पुलिस कमिश्नरेट के जनपदों के लिए पद सृजित किये गये हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक के 32 पदों मे से 1 पद एटीएस, 17 पद लखनऊ और गौतमबुद्वनगर में पुलिस कमिश्नरेट, 11 पद कानपुर और वाराणसी नगर पुलिस कमिश्नरेट, 1 पद साइबर क्राइम थाना और 2 पद एटीएस के लिए दिये गये हैं.


अपर पुलिस अधीक्षक के 7 पदों में से एटीएस 2, साइबर क्राइम थाना 3, बिजनौर 1, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए 1 पद और संयुक्त निदेशक, अभियोजन का 1 पद एटीएस के लिए सृजित किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक के 34 पदों में एटीएस 4, एसटीएफ अयोध्या 1, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम 8, चन्दौली में अतिरिक्त सर्किल 1, ललितपुर में अतिरिक्त सर्किल 1, जनपद सम्भल में नया सर्किल बहजोई 1, गोण्डा में सर्किल 1, साइबर क्राइम थाने के लिए 16, गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा के लिए 1 पद का सृजन किया गया है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन



इसी तरह 5295 अराजपत्रित कर्मियों के लिए एटीएस, एसटीएफ, साइबर क्राइम थाना, फिंगर प्रिण्ट ब्यूरो, पुलिस थाना यूनिट के लिए पदों का सृजन किया गया है. अराजपत्रित कर्मियों की श्रेणी में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक (पुरूष) के 408, उप निरीक्षक (महिला) के 79, सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक के 45, सहायक उप निरक्षक के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उप निरक्षक बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के 695, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, चतुर्थ श्रेणी के 264 और ट्रेडमैन के 10 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.