ETV Bharat / city

मौलाना तौकीर रजा खान ने की अपील, कहा बिना नारेबाजी के 19 जून को पहुंचे इस्लामिया ग्राउंड

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:23 PM IST

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने 19 जून को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन का एलान किया है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर वह नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

मौलाना तौकीर रजा खान
मौलाना तौकीर रजा खान

बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने 19 जून को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन का एलान किया है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि इस मौके पर वह नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने अपील की है कि बिना नारेबाजी और बिना शोर शराबे के दुरूद शरीफ पढ़ते हुए पहुंचे.

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की है. जिसको लेकर मुसलमानों में जबरदस्त नाराजगी और गुस्सा है. गुस्से का इजहार करने के लिये जगह-जगह लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अफसोस की बात यह है कि अभी तक नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हम मांग करते हैं कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए.

ये भी पढ़ें : नमाज़ियों का गुलाब के फूल से स्वागत, पुलिसवालों की पहल ने बनाया खुशनुमा माहौल

मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि बरेली अहले सुन्नत का मरकज़ है. देश दुनिया की नजरें बरेली पर लगी हैं. लोग चाहते हैं कि नूपुर शर्मा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ़ आवाज़ उठे. इस सम्बंध में 10 जून को विरोध प्रदर्शन का एलान किया था. गंगा स्नान को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ा दिया था. 17 जून को पुलिस/प्रशासन से सहयोग के आधार पर तारीख को फिर बदलना पड़ा. हमारी अपील पर नमाज़ ए जुमा अदाकर लोग बिना किसी प्रदर्शन के अपने-अपने घरों को वापस लौट गए. उन्होंने कहा कि 19 जून को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. जिला प्रशासन से इसकी परमिशन भी मिल गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.