ETV Bharat / city

विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने साधा सीएम योगी पर निशाना, कहा- सरकार हम सबको खत्म करना चाहती है

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 10:24 PM IST

लखनऊ में मंगलवार को विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार हम सबको खत्म कर देना चाहती है.

etv bharat
विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कानपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने योगी सरकार पर मंगलवार को जमकर निशाना साधा. वो लखनऊ में कृष्णा नगर की इंद्रलोक कॉलोनी मीडिया से रूबरू हुईं और योगी सरकार पर परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

संबोधित करतीं विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे

कानपुर के बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे ने कहा कि यूपी सरकार हम सबको पूरी तरह खत्म करना चाहती है. हमें सामान्य जीवन जीने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हमारी सुनने वाला कोई नहीं है. मेरे पति का एनकाउंटर कर दिया गया. मैंने तो कभी नहीं कहा कि गलत हुआ. रिचा दुबे ने कहा कि मेरे खेतों में अनाज पैदा हुआ है, उसको खरीदने वाला कोई नहीं है. कहते हैं कि विकास दुबे के खेत का अनाज है, उसे खरीदा नहीं जाएगा. रुपये न होने के कारण मेरे दोनों बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गयी.

विकास दुबे की संपत्ति 5.5 हजार करोड़ रुपये थी, तो मुझे कुछ मिलना चाहिए था ताकि मेरे परिवार का जीवन यापन हो पाता. अब हम सब कहां जाएं. मेरे नाम जो जमीन है, उसके बारे में भी लोग कह रहे हैं कि विकास दुबे ने बंदूक की नोक पर रजिस्ट्रार दफ्तर में अपने नाम लिखवाई थी. विकास दुबे का मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं बना रहे हैं. मुझे रोज बुलाते हैं और उसके बाद बहाने बनाकर वापस भेज देते हैं.

ये भी पढ़ें- पडरौना सीट पर आरपीएन सिंह बनाम स्वामी प्रसाद मौर्य होने पर मुकाबला होगा बेहद दिलचस्प

रिचा ने कहा कि खुशी दुबे जेल में बहुत परेशान है. चोबेपुर में मेरी जो जमीन है, क्षेत्र के बीजेपी नेता राजू बाजपेई उन पर कब्जा कर रहे हैं. मेरी सुनने वाला कोई नहीं है. हमको हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. इसमें सीधे मुख्यमंत्री का नाम लिया जाता है. हमारे घर पर गुंडे भेजे जा रहे हैं. वो डराते हैं कि तुम्हें कोई जानकारी नहीं देनी है. हमें इंसाफ चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.