ETV Bharat / city

इस बार यूपी की पुलिसिंग तकनीक, प्रबंधन और कानून से हुई लैस, 9534 युवाओं का चयन

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:38 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान सभी विभागों को अपने यहां रिक्त पदों को 100 दिन के अंदर भरने के निर्देश दिए थे. पुलिस विभाग में भी काफी समय से तमाम पद रिक्त थे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए 100 दिन के सरकार के लक्ष्य से पहले ही अपनी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली.

etv bharat
यूपी की पुलिसिंग तकनीक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान सभी विभागों को अपने यहां रिक्त पदों को 100 दिन के अंदर भरने के निर्देश दिए थे. पुलिस विभाग में भी काफी समय से तमाम पद रिक्त थे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए 100 दिन के सरकार के लक्ष्य से पहले ही अपनी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली. इस बार पुलिस विभाग में शामिल हुए रंगरूटों की खासियत यही है कि वह बीई, बीटेक, बीबीए, एमबीए और एलएलबी भी किए हुए हैं. ऐसे में टेक्निकल, प्रबन्धन और कानूनी जानकारी भी उनके पास पहले से ही है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avnish Kumar Awasthi) ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 9534 युवाओं को उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर चयनित कर प्रदेश के पुलिस बल में शामिल किया गया. पुलिस की इस भर्ती से प्रदेश को 1805 महिला उप निरीक्षक एक साथ मिलेंगी, जो महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला हितों की दृष्टि से एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी.

इसके अलावा कुल 500 मृतक आश्रितों की भर्ती के संबंध में भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गृह विभाग ने 100 दिन में पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर ली है. इस भर्ती में युवा वर्ग का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व है. इसमें लगभग 60 प्रतिशत चयनित अभ्यर्थी 25 वर्ष से कम आयु के हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस 9027 पद, प्लाटून कमाण्डर पीएसी 484 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी 23 पद यानि कुल 9534 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती पूरी हुई है.

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले- बिना जांच पड़ताल किए प्रदर्शनकारियों को दी जा रही बुलडोजर से सजा

यह चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद अभिलेखों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यथियों में से 9534 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं आरक्षण नियमों के अधीन किया गया है. बता दें कि वर्तमान सरकार के पिछले कार्यकाल में पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर एक लाख 53 हजार से अधिक भर्तियां की गई थीं. महिलाओं की संख्या 22 हजार से अधिक थी.

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि पुलिस की यह भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की गई है. इसमें प्रदेश के हर जिले से प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है. इस भर्ती में प्रदेश पुलिस के इतिहास में सेवाएं देने के लिए विभिन्न उच्च शैक्षिक एवं तकनीकी योग्यता रखने वाले छात्र शामिल हुए हैं. इसमें बीई, बीटेक, बीसीए, बीबीए और एलएलबी डिग्रीधारकों ने प्रदेश पुलिस बल में शामिल हुए हैं. हर थाने पर लगभग एक उप निरीक्षक तकनीकी रूप से दक्ष इंजीनियर भी उपलब्ध हो सकेगा.

अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (Uttar Pradesh Police Recruitment) एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से प्रदेश पुलिस के विभिन्न पदों पर लगभग 40 हजार और पदों पर चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है, जो विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन है. इसमें से प्रदेश पुलिस की रेडियों शाखा के अन्तर्गत 2430 पदों के सापेक्ष चयन के लिए शीघ्र ही लिखित परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों को चयन होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.