ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर पर लगाया मारपीट का आरोप

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 5:28 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 6:50 PM IST

etv bharat
स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल

योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में स्वाति सिंह कथित तौर पर अपने पति दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) पर उनके साथ बुरा व्यवहार करने और मारपीट करने का आरोप लगा रही हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्वाति सिंह से एक व्यक्ति उनके ही पति व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की शिकायत कर रहा है. बातचीत के दौरान स्वाति कथित तौर पर उनके पति दयाशंकर सिंह पर उनके साथ बुरा व्यवहार करने और मारपीट करने का आरोप लगा रही हैं. ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो

मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ है. व्यक्ति स्वाति सिंह से कह रहा है कि दयाशंकर उस पर संपत्ति को छोड़ने का लगातार दबाव बना रहे हैं और उससे अभद्र भाषा में बात भी करते हैं. इस कथित ऑडियो में स्वाति सिंह ये कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि उनको इस मामले के सारे कागज उपलब्ध करा दीजिए वो आगे देखेंगी कि इसमें क्या किया जा सकता है. इस बातचीत के दौरान स्वाति कथित तौर पर उनके पति दयाशंकर सिंह पर उनके साथ बुरा व्यवहार करने और मारपीट करने का आरोप लगा रही हैं. वो कहती हैं कि उनका पति दयाशंकर सिंह उनके साथ मारपीट करता है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह और पति दयाशंकर सिंह

लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट को लेकर दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह आमने-सामने आ गए हैं. स्वाति सिंह के विधायक और मंत्री होने के बावजूद दयाशंकर सिंह के समर्थन में इलाके में होर्डिंग लग गए हैं. इनमें उनको भी प्रत्याशी बताया जा रहा है. यह मामला काफी चर्चा में रहा था. इसके बाद दयाशंकर सिंह ने कहा था कि यह उनके समर्थकों का प्रेम है कि उनके होर्डिंग लगा रहे हैं. सामान्य दिनों में भी समर्थक होर्डिंग लगाते रहते हैं. दूसरी ओर इस पूरे प्रकरण पर स्वाति सिंह ने कोई बयान नहीं दिया था.

ये भी पढ़ें- एक ही सीट पर पति-पत्नी दोनों ने ही भाजपा के टिकट के लिए ठोकी दावेदारी, लगे हैं बड़े-बड़े होर्डिंग


अब वह समय आ गया है जब सरोजनी नगर विधानसभा सीट से टिकट किसको मिलेगा या भाजपा फाइनल करेगी. इसके पहले स्वाति सिंह का यह ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें उनके ही पति की शिकायत उनसे ही की जा रही है. इसमें स्वाति सिंह जवाब दे रहीं हैं कि उनको इस शिकायत को संबंधित पुख्ता कागज उपलब्ध करा दिया जाएं. यह कागज उनको किसी विश्वास पात्र व्यक्ति के जरिए कि भेजे जाएं. इसके बाद में वो देखेंगी कि क्या करना है. इस बारे में जब मंत्री स्वाति सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका फोन पिक नहीं किया गया. सूत्रों का कहना है कि यह ऑडियो 2-3 साल पुराना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jan 24, 2022, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.