ETV Bharat / city

लखनऊ: महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने पद से दिया त्यागपत्र

author img

By

Published : May 14, 2022, 5:20 PM IST

Updated : May 14, 2022, 6:26 PM IST

etv bharat
अजय कुमार मिश्र

17:13 May 14

महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने पद से दिया त्यागपत्र. अब उनकी जगह लेंगे अजय कुमार मिश्र.

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने राघवेन्द्र सिंह, महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल), उत्तर प्रदेश का त्याग-पत्र शनिवार को स्वीकार कर लिया. इसके बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने दिनांक 14 मई की दोपहर से अजय कुमार मिश्र को महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल), उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त कर दिया. यह आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ( Uttar Pradesh Chief Secretary Durgashankar Mishra) की ओर से जारी किया गया.

गौरतलब है कि अजय कुमार मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया महाधिवक्ता बनाने का आदेश 3 दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी कर दिया गया था. इसके बाद में यह एक औपचारिकता थी कि निवर्तमान महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह अपने पद से इस्तीफा दें और उनकी जगह अजय कुमार मिश्र को इस पद पर तैनाती का औपचारिक आदेश मिले. इसीलिए राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार दोपहर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

राज्यपाल ने तत्काल स्वीकार करके अजय कुमार मिश्र को महाधिवक्ता के पद पर शनिवार दोपहर बाद से तैनात कर दिया है. इसके बाद इस आशय का आदेश मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की ओर से जारी कर दिया गया है. अजय कुमार मिश्र अब अपना काम शुरू कर देंगे. महाधिवक्ता एक अति महत्वपूर्ण पद होता है जो कि विधिक मामलों में उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करता है. विभिन्न अदालतों में विधिक मामलों में महाधिवक्ता की ओर से महत्वपूर्ण विषय रखे जाते हैं.

Last Updated : May 14, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.