ETV Bharat / city

लखनऊ: किडनी रोग से बचने के लिए वजन संतुलित रखना है जरूरी

author img

By

Published : Apr 21, 2019, 11:26 PM IST

रविवार को सोसाइटी फॉर रिनल न्यूट्रिशन एंड मेटाबोलिज्म की ओर से पांचवी एडवांस कोर्स इन रिनल न्यूट्रिशन एंड मेटाबॉलिज्म सेमिनार के आयोजन का समापन किया गया. इस अवसर पर देश-विदेश से कई किडनी रोग विशेषज्ञों ने किडनी रोगों के विभिन्न आयामों पर अपने व्याख्यान दिए.

किडनी रोग से बचने के लिए विशेषज्ञों ने बताए नुसखे

लखनऊ: सोसाइटी फॉर रिनल न्यूट्रिशन एंड मेटाबोलिज्म सेमिनार का रविवार को समापन किया गया. इस सेमिनार में किडनी रोग विशेषज्ञों के अलावा डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट को भी शामिल किया गया.
दो दिवसीय सेमिनार में किडनी रोग विशेषज्ञों द्वारा देश भर के डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट को किडनी के रोगों से बचने के नुसखे बताए गए. किडनी रोगियों के लिए संतुलित आहार जरूरी है और साथ ही यह भी बताया गया कि किन चीजों की मनाही किडनी रोगियों को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती है.

किडनी रोग से बचने के लिए विशेषज्ञों ने बताए नुसखे

किडनी रोगों के मरीजों को सबसे अधिक समस्या तब होती है जब उन्हें खाने पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं. इसकी वजह से उनका वजन कम होने लगता है और कई अन्य बीमारियां भी उनको होने गलती हैं.

- डॉ हेमा मालिनी

किडनी रोगों का सबसे बड़ा कारण होता है मधुमेह. किसी व्यक्ति को मधुमेह होता है तो किडनी रोगों के बढ़ने की आशंका अधिक हो जाती है. ऐसे में मधुमेह रोगियों को अपना डाइट और खान-पान अधिक व्यवस्थित रखना चाहिए.

-डॉ अमित गुप्ता

अक्सर किडनी रोगों के मरीजों को खानपान में काफी परहेज बता दिए जाते हैं कि उन्हें प्रोटीन जरूरत से कम दी जाएगी तो यह उनके लिए घातक साबित हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि डाइटिशियन या न्यूट्रीशनिस्ट किडनी रोग मरीजों को सही और संतुलित खानपान बताएं.

-डॉ सुनील प्रकाश

अगर अपने खान-पान को हम सुव्यवस्थित और ढंग का रख लें तो किडनी रोगों से कोसों दूर रहा जा सकता है. आजकल के खानपान जिसमे जंक फूड की अधिकता पाई जाती है. फाइबर फूड की कमी पाई जाती है. इसकी वजह से किडनी रोगों के मरीज अधिक होते जा रहे हैं.

-डॉ भारत शाह

Intro:लखनऊ सोसाइटी फॉर रिनल न्यूट्रिशन एंड मेटाबोलिज्म की ओर से पांचवी एडवांस कोर्स इन रिनल न्यूट्रिशन एंड मेटाबॉलिज्म सेमिनार के आयोजन का समापन किया गया इस अवसर पर देश विदेश से कई किडनी रोग विशेषज्ञों ने किडनी रोगों के विभिन्न आयामों पर अपने व्याख्यान दिए इस सेमिनार में किडनी रोग विशेषज्ञों के अलावा डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट को भी शामिल किया गया।


Body:वीओ1
चेन्नई से आई किडनी रोगों के न्यूट्रीशनिस्ट डॉक्टर हेमा मालिनी ने बताया कि किडनी रोगों के मरीजों को सबसे अधिक समस्या तब होती है जब उन्हें खाने पर रिस्ट्रिक्शंस लगाए जाने लगते हैं इसकी वजह से उनका वजन कम होने लगता है और कई अन्य बीमारियां भी उनको हो सकती हैं किडनी रोगों के मरीजों के लिए न्यूट्रीशनिस्ट और डाइटिशियन स्कोर कुछ अलग तरह के इंतजाम करने चाहिए उनके डाइट में सभी तरह के खाने पर जोर देना चाहिए जिससे उनका वजन संतुलित रहे।
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित गुप्ता ने बताया कि किडनी रोगों का सबसे बड़ा कारण होता है मधुमेह किसी व्यक्ति को मधुमेह होता है तो किडनी लोगों के बढ़ने की आशंका अधिक हो जाती है ऐसे में मधुमेह रोगियों को अपना डाइट और खान-पान अधिक व्यवस्थित रखना चाहिए ताकि उन्हें किडनी से संबंधित कोई बीमारी न हो सके।
दिल्ली से आए किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील प्रकाश ने बताया कि अक्सर किडनी रोगों के मरीजों को खानपान में काफी परहेज बता दिए जाते हैं पर ऐसा नहीं होना चाहिए यदि उन्हें प्रोटीन जरूरत से कम दी जाएगी तो यह उनके लिए घातक साबित हो सकती है इसलिए जरूरी है कि डाइटिशियन या न्यूट्रीशनिस्ट किडनी रोग मरीजों को सही और संतुलित खानपान बताएं। मुंबई से आए किडनी स्पेशलिस्ट भरत शाह ने बताया कि अगर अपने खान-पान को हम सुव्यवस्थित और ढंग का रख ले तो किडनी रोगों से कोसों दूर रखा जा सकता है। आजकल के खानपान जिसमें जंक फूड की अधिकता पाई जाती है और फाइबर फूड की कमी पाई जाती है। इसकी वजह से किडनी रोगों के मरीज अधिक होते जा रहे हैं।


Conclusion:दो दिवसीय सेमिनार में किडनी रोग विशेषज्ञों द्वारा देश भर के डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट को यह बताने की कोशिश की गई थी किडनी रोगियों के लिए संतुलित आहार कितना जरूरी है और साथ ही किन चीजों की मनाही किडनी रोगियों को और अधिक नुकसान पहुंचा सकती है।

बाइट- डॉ हेमा मालिनी, डॉ सुनील प्रकाश, डॉ अमित गुप्ता, डॉ भारत शाह

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.