ETV Bharat / city

हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक, जान जोखिम में डालकर राजेंद्र ने बचाई जान

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 3:07 PM IST

मंगलवार सुबह बिरहाना रेलवे क्रॉसिंग को पार करते हुए नारायण नाम का युवक हाईटेंशन तार से लटक रहे पतंग के तार से फंस गया. करंट की चपेट में आने के बाद युवक जोर-जोर से चीखने लगा. उधर से गुजर रहे सिविल डिफेंस के राजेंद्र श्रीवास्तव ने युवक की जान बचाई.

तार की चपेट में युवक
तार की चपेट में युवक

लखनऊ : राजधानी स्थित बिरहाना रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए एक युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. तार की चपेट में आने के बाद युवक तड़पते हुए रेल की पटरी पर गिर गया. उसी दौरान उधर से गुजर रहे सिविल डिफेंस के राजेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी जान की परवाह किये बगैर उस युवक को हाईटेंशन तार की चपेट से अलग किया. जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मंगलवार सुबह बिरहाना रेलवे क्रॉसिंग को पार करते हुए नारायण नाम का युवक हाईटेंशन तार से लटक रहे पतंग के तार से फंस गया. करंट की चपेट में आने के बाद युवक जोर-जोर से चीखने लगा और तड़पते हुए रेल की पटरी पर गिर गया. हादसे के दौरान वहां मौजूद कई लोग युवक को तड़पते हुए देखते रहे, लेकिन किसी ने जान बचाने का साहस नहीं दिखाया. इसी दौरान उधर से गुजर रहे सिविल डिफेंस के राजेंद्र श्रीवास्तव ने अपनी जान की परवाह किये बिना युवक को करंट की चपेट से मुक्त कराया.

ये भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा में फूट, उपाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप

किया जाएगा सम्मानित : नागरिक सुरक्षा लखनऊ के चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि सिविल डिफेंस हमेशा से ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम करता चला आ रहा है. मंगलवार को सिविल डिफेंस के राजेंद्र श्रीवास्तव ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिखाते हुए करंट में लिपटे हुए युवक की जान बचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस की तरफ से राजेंद्र श्रीवास्तव को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.