ETV Bharat / city

मेले में 3860 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार, मंत्री ने कहा, सरकार युवाओं की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास करेगी

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 7:59 PM IST

राजधानी के आईटीआई अलीगंज में हुये रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं और कंपनियों ने हिस्सा लिया. रोजगार मेले में 6295 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें कंपनियों द्वारा सात्क्षात्कार के बाद 3860 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल

लखनऊ : राजधानी के आईटीआई अलीगंज में आयोजित मंडल स्तरीय रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं और कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'पढ़ें बेटियां-बढ़ें बेटियां का नारा दिया है'. जिसे प्रदेश सरकार पूरी लगन से पूरा कर रही है. बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ उनको विभिन्न तकनीकि ट्रेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की मिशन रोजगार योजना के तहत सरकार के द्वारा लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है.

गुरूवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में रोजगार मेले में शामिल हुये. उन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में मेले का आयोजन किया गया. इसका आयोजन कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. मंत्री ने आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त करने वाले आठ युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मंत्री को मिशन निदेशक आन्द्रा वामसी द्वारा प्रतीक चिह्न तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल

इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि तकनीकि शिक्षा हर किसी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा युवाओं को तकनीकि प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. सभी जनपदों की आईटीआई में नियमित रूप से रोजगार मेले, अप्रेंटिस मेला, प्लेसमेंट डे आदि आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस भी कंपनी में आपका सेलेक्शन हो वहां पर पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें.
ये भी पढ़ें : जानिये कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त, किन्हें किया जायेगा नियंत्रित?
निदेशक आन्द्रा वामसी ने मंत्री के साथ रोजगार मेले एवं रेमंड टेलरिंग सेंटर का निरीक्षण किया. अभ्यर्थियों से फीडबैक भी लिया. इस अवसर पर नरेश बंसल राज्यसभा सांसद, नीरज बोरा विधायक लखनऊ उत्तरी, सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ आदि मौजूद रहे. ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि रोजगार मेले में 6295 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें कंपनियों द्वारा सात्क्षात्कार के उपरांत 3860 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को एमए खान ने बधाई दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.