ETV Bharat / city

वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जों के मामले में सर्वे के बाद होगा एक्शन: सैय्यद शहजादी

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 4:00 PM IST

केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सैयद शहजादी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने के मामले में सर्वे के बाद एक्शन की कार्रवाई होगी. शहजादी ने तीन दिन तक यूपी में अल्पसंख्यक मामलों की जानकारी ली है.

सैय्यद शहजादी प्रेस कॉन्फ्रेंस में
सैय्यद शहजादी प्रेस कॉन्फ्रेंस में

लखनऊ: सैयद शहजादी ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे की अनेक शिकायतें सामने आई हैं. इस मामले में सर्वे कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी अवैध कब्जों और अनियमितताओं को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. बहुत जल्द ही बड़ा एक्शन होगा. शहजादी ने तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में रह कर अल्पसंख्यक मामलों की जानकारी ली और अहम बिंदुओं को समझा हुए उच्च स्तर पर जांच की सिफारिश की.


सैयद शहजादी ने बताया कि वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर अनेक शिकायतें मिली हैं. इस संबंध में उनकी प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री और मुख्यमंत्री से बातचीत हो चुकी है. सिया हो या सुन्नी वक्फ बोर्ड सभी जगह की संपत्तियों का सर्वे कराकर अतिक्रमण और अवैध निर्माण संबंधित जांच की जाएगी. इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में बौद्धों के अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनने में बहुत दिक्कत आ रही है. इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव से कहकर समस्या के निदान के लिए बोला है.

सैय्यद शहजादी प्रेस कॉन्फ्रेंस में

यह भी पढ़ें:गौ रक्षक दल और एक विशेष समुदाय में हुआ बवाल, अंधाधुंध चलीं गोलियां

उन्होंने कहा कि वे 3 दिन प्रदेश में रहकर अल्पसंख्यकों की समस्याओं को समझा है, जिसमें कुछ चीजें सामने आई हैं. जिन को लेकर उच्च स्तर पर बातचीत हो गई है. इसके अलावा मदरसों में शिक्षा संबंधित कुछ समस्याएं हैं. उनका भी निदान किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण बिल संबंधित समर्थन प्रस्ताव को लेकर शहजादी ने कहा कि मैं एक संवैधानिक पद पर हूं. ऐसे मामलों पर मैं नहीं बोल सकती.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.