ETV Bharat / city

धर्मांतरण को लेकर सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला, पूछा- साढ़े 4 साल तक क्या कर रहे थे सीएम

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:07 AM IST

समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने धर्मांतरण (religious conversion) के मुद्दे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (SP spokesperson Anurag Bhadauria) ने कहा कि यदि किसी दूसरे राज्य में ऐसा हुआ होता तो बीजेपी वहां के सीएम का इस्तीफा मांग रही होती, ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इस्तीफा देना चाहिए.

सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला
सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन (religious conversion in uttar pradesh) को लेकर एटीएस (ATS) ने 3 दिन पूर्व 2 लोगों को गिरफ्तार किया था और इन लोगों ने 1000 से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की बात को स्वीकार भी किया था. जिसके बाद धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है. समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि, चाढ़े चार साल से सीएम योगी अदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उनकी सरकार क्या कर रही थी. यदि किसी दूसरे राज्य में इस तरह की घटना हुई होती तो भाजपा (BJP) के लोग वहां के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे होते.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (SP state spokesperson Anurag Bhadauria) ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण की खबरें विगत 4 वर्षों से चल रही थीं. पश्चिम बंगाल, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत किसी दूसरे राज्य में यदि इस तरह की घटनाएं हुई होती तो भाजपा के लोग यहां के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफा मांग रहे होते. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके साथ ही अनुराग भदौरिया ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था सुधार कर पाने में नाकाम साबित हुए हैं.

सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला

इसे भी पढ़ें : धर्मांतरण रैकेट : ISI के फंड से 14 राज्यों में चल रहा खेल, महिलाओं को करते हैं टारगेट


समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज और गुंडाराज कायम है. प्रदेश में गुंडे, बदमाशों और शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं. विगत 4 वर्ष से आईएसआई (ISI) के इशारे पर प्रदेश में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा था. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या कर रहे थे.

आपको बता दें कि, यूपी एटीएस (UP ATS) ने लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अब इन लोगों की स्वीकारोक्ति के बाद कई घटनाएं खुल नहीं हैं और इसमें कई लोगों की संलिप्तता भी आ रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार से जवाब मांगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.