आबकारी मंत्री के बेटे की गुंडई, अधिशासी अभियंता के चेंबर में अवर अभियंता को पीटा

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 3:56 AM IST

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

मैनपुरी में आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के बेटे अंकुर अग्निहोत्री पर एक अवर अभियंता को पीटने का आरोप लगा है. ये मारपीट अधिशासी अभियंता के ऑफिस में हुई.

मैनपुरी: सत्ता का नशा जब सिर चढ़कर बोलता है तो लोग कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही मामला मैनपुरी जनपद में देखने को मिला. यहां आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के बेटे अंकुर अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि उसने अवर अभियंता को अपने छह साथियों के साथ मिलकर पीटा और गाली गलौच भी की. ये मारपीट अधिशासी अभियंता के ऑफिस में हुई.

जानकारी देते अवर अभियंता नवीन

अवर अभियंता नवीन ने कहा कि आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के बेटे अंकुर अग्निहोत्री ने उनको पहले मोबाइल पर कॉल करके अपशब्द कहे. उसके बाद अधिशासी अभियंता के ऑफिस में बुलाकर, उनके साथ मारपीट की. मंत्री के बेटे की इस हरकत से नाराज अवर अभियंता व बिजली विभाग के अधिकारी पुलिस के पास पहुंचे. लेकिन सत्ता की हनक के आगे मैनपुरी की पुलिस भी नतमस्तक दिखायी दी. शायद यही वजह है कि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की.

ये भी पढ़ें- गैर-मुस्लिम से शादी के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, बरेली के मौलवी व उलेमाओं ने किया समर्थन


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में शहर कोतवाली के अंतर्गत विद्युत विभाग के अवर अभियंता नवीन कुमार की तैनाती ज्योति रोड फीडर पर है. वहां एक शख्स ने ऑनलाइन कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. इसके लिए जो कागजात लगाए गए थे, वह अवैध थे. इसके चलते अवर अभियंता नवीन ने कनेक्शन देने के लिए मना कर दिया था. जब इस बात की जानकारी प्रदेश के आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री के बेटे अंकुर अग्निहोत्री को हुई तो उन्होंने कनेक्शन ना देने को लेकर पहले फोन पर अवर अभियंता के साथ गाली गलौच की. जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो वो अपने 6-7 साथियों के साथ पावर हाउस में स्थित अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार के ऑफिस में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- 15 वर्ष से अधिक आयु की पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना दुष्कर्म नहींः हाईकोर्ट


किसी को इस बात का इल्म नहीं था कि अंकुर अग्निहोत्री ने अवर अभियंता नवीन कुमार को क्यों बुलाया था. नवीन के पहुंचने पर अंकुर आग बबूला हो गए और उनके साथियों ने अधिशासी अभियंता के चेंबर के अंदर अवर अभियंता नवीन को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी वहां से भाग खड़े हुए. इस मामले को लेकर जब अवर अभियंता और कर्मचारी कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. पुलिस ने मारपीट के मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं की. आरोप है कि आबकारी मंत्री का बेटा होने के कारण पुलिस अंकुर अग्निहोत्री पर कार्रवाई करने से बच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.