ETV Bharat / city

गृहमंत्री अमित शाह से मिले शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 4:07 AM IST

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी.

maulana kalbe jawad met home minister
अमित शाह से मिले शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद

लखनऊ: शिया धर्मगुरु और मजलिसे उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी. अमित शाह ने मौलाना कल्बे जवाद से मुलाकात के दौरान का फोटो ट्वीट कर लिखा कि लखनऊ के प्रसिद्ध शिया मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से मुलाकात हुई.

etv bharat
गृहमंत्री का ट्वीट

दिल्ली स्तिथ गृहमंत्री के दफ्तर पर हुई इस मुलाकात में हुई बातचीत को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मंगलवार को हुई इस मुलाकात के बाद गृहमंत्री ने एक फोटो ट्वीट किया और जानकारी दी. लेकिन, इस मुलाकात में दोनों के बीच क्या कुछ बात हुई यह साफ नहीं हो सका है. वहीं जब इस सम्बंध में मौलाना कल्बे जवाद से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा. सूत्रों की मानें तो मौलाना कल्बे जवाद ने शिया वक्फ बोर्ड को लेकर गृहमंत्री से यह मुलाकात की है. मौलाना कल्बे जवाद शिया वक्फ बोर्ड में हुई गड़बड़ियों और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को लेकर CBI जांच कराने और कार्रवाई की मांग करते रहे हैं. माना जा रहा है कि, इस मुलाकात के दौरान उन्होंने गृहमंत्री के आगे भी यही मांग रखी होगी.

सीएम और पीएम से भी कर चुके हैं जांच की मांग


शिया वक्फ बोर्ड की सम्पतियों के खुर्द बुर्द करने और वक्फ सम्पत्तियों को बेचने समेत बोर्ड में हुई धांधलियों की शिकायत और वक्फ बोर्ड के लोगों पर कार्रवाई को लेकर मौलाना कल्बे जवाद लम्बे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं. मौलाना कल्बे जवाद इसके लिए सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक पत्र भेजकर और मुलाकात कर मांग उठाते रहे हैं. लेकिन वक्फ बोर्ड की CBI जांच और वसीम रिजवी समेत अन्य पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. ऐसे में मंगलवार को हुई इस मुलाकात और अमित शाह के ट्वीट के बाद से एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म होता दिखाई दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.