ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए रणनीति बना रहे हैं अखिलेश यादव, संगठन पर पूरा फोकस

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 8:22 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अभी से अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. सपा के उच्च स्तरीय नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा का मुकाबला करने को लेकर रणनीति बनाने पर ध्यान दे रहे हैं.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अभी से अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. सपा के उच्च स्तरीय नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा का मुकाबला करने को लेकर रणनीति बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. इसके लिए वह सपा संगठन को पूरी तरह से मजबूत करने पर फोकस कर रहे हैं. जिससे संगठन के दम पर भाजपा से सीधा मुकाबला किया जा सके.


दरअसल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र में बीजेपी सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष की कवायद भी कर रहे हैं और उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे करते हुए साथ देने का ऐलान भी किया है. वहीं जब उत्तर प्रदेश में चुनावी राजनीति की बात की जाए तो अखिलेश यादव से जुड़े नेताओं का कहना है कि इस बार अखिलेश यादव अन्य किसी दल के साथ समझौता किए बगैर बीजेपी से सीधे मुकाबले की रणनीति बना रहे हैं. अखिलेश यादव छोटे दलों के सहारे वह पिछले चुनाव का अनुभव देख चुके हैं, बड़े दलों के साथ भी वह चुनावी मैदान में उतरकर अनुभव ले चुके हैं. ऐसे में अब अखिलेश यादव अपने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संगठन को बूथ स्तर तक पूरी तरह से मजबूत करते हुए चुनाव मैदान में उतरने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. यही कारण है कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्यता अभियान की बड़े स्तर पर शुरुआत कराई है और गांव गांव में कार्यकर्ताओं को लोगों को सदस्य बनाने में सफलता भी मिल रही है.

बातचीत करते संवाददाता धीरज त्रिपाठी

अखिलेश यादव यूपी में अपने संगठन के दम पर ही काम करना चाहते हैं और इसी के आधार पर वह अपनी चुनावी लड़ाई को बीजेपी से सीधे मुकाबले को लेकर तैयारी करने में जुटे हुए हैं. सपा नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के जनहित से जुड़े मुद्दों को धार देंगे. विधानसभा में सरकार की नीतियों पर हमलावर होंगे और जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए जनता को साथ लेकर आगे बढ़ने की रणनीति बना रहे हैं. जिससे उन्हें 2024 के चुनाव में बेहतर सफलता मिल सके.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव होगा अब भाजपा का सबसे बड़ा एजेंडा, पदाधिकारियों की बैठक से सीधा संदेश

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने ईटीवी से कहा कि हम भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ काम कर रहे हैं और इसी को ध्यान में रखकर अपने बूथ स्तर के संगठन को मजबूत कर रहे हैं. बूथ स्तर पर संगठन मजबूत होगा तो सभी चीजें व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ेंगी. सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए अखिलेश यादव खुद जिलों के दौरे कर रहे हैं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर परफॉर्मेंस देगी और अधिक से अधिक सीटें जीतने में सफल होगी.

यह भी पढ़ें : जनविरोधी नीतियों के विरोध में सपा विधायक 14 से 18 सितंबर तक विधानसभा में देंगे धरना

Last Updated : Sep 13, 2022, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.