सपा महासचिव रामगोपाल यादव की किताब का विमोचन हुआ, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह रहे मौजूद

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:27 PM IST

rajneeti ke us paar book release
rajneeti ke us paar book release ()

लखनऊ में सपा महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की किताब 'राजनीति के उस पार' का विमोचन हुआ. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुआ विमोचन. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में हुआ विमोचन.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन मंगलवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जबसे आये हैं, हम सबके चेहरे पर खुशी है. कोई ऐसा नहीं है, जिसको नेताजी ने पहचाना ना हो. उनसे ही आज हम सबका सम्मान है. 'राजनीति के उस पार' किताब जितनी पढ़ी है, उससे तय है कि ये समाजवादियों को प्रेरित करेगी.


उन्होंने कहा कि यह पुस्तक नौजवान को प्रेरित करेगी. राजनीति के उस पार समाजवादी सरकार है. एक साथ इतने विचार आना, रामगोपाल चाचा की उम्र को लेकर सब बात कर रहे हैं. चाचा कितने भी कड़क दिखें. राजनीति में इतने भावुक नेता कोई नहीं है. जब नेता भावुक हो, तो उससे ज्यादा कोई भी गरीबों की नहीं सोच सकता है.


वहीं समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज यहां सारा देश बैठा हुआ है, कोई गलत भावना नहीं है. देश के सामने जब-जब चुनौती आयी तो सभी एक साथ खड़े हुए. आज सबसे ज्यादा खुशी है कि पूरा देश एक साथ बैठा है.

ये भी पढ़ें- ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश, अटल बिहार वाजपेयी के नाम पर होगा यमुना एक्सप्रेसवे !

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज बेरोजगारी और भ्रष्टाचार और कई अन्य समस्याओं को लेकर हम एक साथ आये हैं. सभी एक साथ रहेंगे, तो देश का विकास होगा. जो हम लोग चाहते थे, आज वो दिख रहा है. आज कोई भी संकल्प लेकर आगे बढ़े, यही जरूरत है. उत्तर प्रदेश का महत्व बहुत अधिक है. जितना हमने बढ़कर काम किया, उतना किसी ने नहीं किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.