ETV Bharat / city

ATS की गिरफ्त में राज मोहम्मद, छह RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 6:18 PM IST

तमिलनाडु निवासी राज मोहम्मद पर लखनऊ समेत देश के 6 आरएसएस दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप है. धमकी भरा मैसेज राजधानी के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि को भेजा गया था. जिसके बाद राज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राज मोहम्मद
राज मोहम्मद

लखनऊ: लखनऊ समेत देश के छह आरएसएस दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले राज मोहम्मद को तमिलनाडु पुलिस ने धर दबोचा है. राज मोहम्मद को यूपी एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. वहीं एटीएस की एक टीम राज मोहम्मद को बी-वारंट पर लाने के लिए तमिलनाडु के पुडुकोट्टई पहुंच गई है.

बीते रविवार को लखनऊ के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि को मैसेज भेजकर अलीगंज स्थित आरएसएस दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मैसेज मिलते ही नीलकंठ ने लखनऊ पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने तत्काल दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी, साथ ही अन्य पांच दफ्तरों को भी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

राज मोहम्मद ATS की गिरफ्त में
यूपी ATS ने शुरू की थी जांच: RSS दफ्तर को उड़ाने की धमकी के मामले को गंभीरता से लिया गया. जिसके बाद यूपी एटीएस ने व्हाट्सएप ग्रुप का विश्लेषण कर नम्बर के असली मालिक की पहचान की. जांच में मालिक की पहचान रामलिंगम स्ट्रीट थाना थिरुकोकरणम तमिलनाडु निवासी राज मोहम्मद के रूप में हुई. जिसके बाद एटीएस ने तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर आरोपी के गिरफ्तारी की कार्रवाई की. क्या था मैसेज?: संघ कार्यकर्ता डॉ. नीलकंठ को व्हाट्सएप पर इंटरनेशनल नंबर से रविवार दोपहर में मैजेस आया था. उसमें लिखा था कि "दिए गए लिंक को खोलकर उसमें जुड़ें". डॉ. नीलकंठ ने मैसेज में दिए लिंक को नहीं खोला तो थोड़ी देर बाद ही उनके पास तीन मैसेज आए. उसमें लिखा था रविवार रात आठ बजे छह जगहों को बम से उड़ा दिया जाएगा. उनमें से एक पता अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित आरएसएस दफ्तर का था.

ये भी पढ़ें : कानपुर हिंसा में अब तक 50 गिरफ्तार, आरोपियों में दिख रहा पुलिस का खौफ, एक ने किया सरेंडर

देश के छह RSS दफ्तर को उड़ाने की दी थी धमकी: राजधानी के अलीगंज सेक्टर-एन के रहने वाले संघ कार्यकर्ता डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी के मुताबिक, वह सुल्तानपुर में प्रोफसर के पद पर तैनात हैं. साथ ही वह अलीगंज स्थित संघ के दफ्तर के सदस्य भी हैं. उन्होंने बताया कि आरएसएस के छह दफ्तरों को रविवार रात 8 बजे बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज भेजा गया था. उसमें 4 जगह कर्नाटक, एक जगह अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित आरएसएस दफ्तर व एक उन्नाव का पता लिखा था. जिस वक्त उन्हें यह मैसेज मिला तब वह सुल्तानपुर में थे. मैसेज पढ़ने के बाद सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे और मड़ियांव थाने में मामले की जानकारी दी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 7, 2022, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.