ETV Bharat / city

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 8:59 AM IST

Etv Bharat
पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण सितंबर में भी बारिश जारी रहेगी.

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश हुई. वहीं पश्चिमी इलाकों में मौसम सूखा रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 7 सितंबर तक मानसूनी ट्रफ के कारण यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 5.6 के सापेक्ष 1.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 68% कम है. वहीं, संपूर्ण उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो सामान्य बारिश 5.7 के सापेक्ष 1.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि सामान्य से 79% कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 6 मिली मीटर के सापेक्ष 0.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जोकि सामान्य से 95% कम है.


प्रदेश में 44% कम हुई बारिश

उत्तर प्रदेश में 1 जून से लेकर 4 सितंबर तक अनुमान बारिश 619 के सापेक्ष 344 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, जोकि सामान्य से 44% कम है.


इन जिलों में जारी की गई चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और इसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ

रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.4डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 90% और न्यूनतम 54% रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़े-यूपी में फिर सस्ता हुआ सोना चांदी, चेक करें आज का रेट

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि, सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

यह भी पढ़े-Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल और डीजल के दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.