ETV Bharat / city

यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, परिसीमन और आरक्षण की यह है स्थिति

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 3:07 PM IST

यूपी में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं. इस बार निकाय चुनाव एक दिसंबर तक करा लिए जाएंगे. राज्य सरकार बड़ी तत्परता के साथ परिसीमन की कार्यवाही पूरी कर रही है.

etv bharat
यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि इस साल के अंत तक समय से निकाय चुनाव कराए जा सकें. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के साथ साथ शासन स्तर पर भी तेजी से प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जिलों में नगरीय निकायों के परिसीमन और आरक्षण का काम कराया जा रहा है. इससे जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी कर चुनाव की नोटिफिकेशन जारी कराई जा सके.

2017 के निकाय चुनाव में नवंबर-दिसंबर में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई थी. उस समय 3 करोड़ 33 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. 2017 में 652 नगरीय निकायों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई थी लेकिन, इस बार राज्य सरकार ने समय-समय पर नगरीय निकायों का सीमा विस्तार के साथ-साथ नए निकायों का गठन भी किया है. इससे इनकी संख्या बढ़कर करीब 750 से अधिक हो गई है. ऐसे में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के समय मतदाताओं की संख्या में इजाफा होना स्वभाविक सी बात है. साथ ही अभी शासन स्तर पर निकाय चुनाव कराए जाने से पहले नगरीय निकायों के परिसीमन का काम कराया जा रहा है. इसी महीने परिसीमन का काम पूरा होने के बाद राज्य सरकार की तरफ से औपचारिक रूप से नगर निकायों की संख्या उनके क्षेत्र की जानकारी सहित पूरा ब्यौरा राज्य निर्वाचन आयोग को दिया जाएगा. इसके बाद आयोग के स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयोग विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह ने दी जानकारी

वहीं, इस बीच राज्य सरकार के स्तर पर निकायों में आरक्षण का काम भी पूरा करा लिया जाएगा. इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल जिस प्रकार से तैयारी चल रही है और सरकार की जो मंशा है उसके अनुसार निकाय चुनाव समय पर यानी दिसंबर तक करा लिए जाएंगे. चुनावी तैयारियों की स्थिति जानने को लेकर ईटीवी भारत ने राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह से खास बातचीत की.

इसे भी पढ़े-यूपी पुलिस का डिजिटल वॉलेंटियर सी प्लान ऐप बनेगा मददगार, जानिये कैसे करेगा काम

राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार बड़ी तत्परता के साथ परिसीमन की कार्यवाही पूरी करा रही है. इसके बाद संभावना है कि सितंबर तक परिसीमन की कार्यवाही पूरी हो जाएगी. जैसे ही यह कार्यवाही पूरी हो जाएगी उसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. इसमें करीब 2 महीने का समय लगेगा. इधर हम निर्वाचन नामावली की तैयारी शुरू कर देंगे.

वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार के स्तर पर परिसीमन के बाद आरक्षण की तैयारी को पूरा कराने का काम किया जाएगा. संभावना है कि निश्चित समय पर नवंबर दिसंबर में चुनाव हो जाएंगे. अगर कोई प्राकृतिक बाधा या और कोई समस्या नहीं आई तो समय से निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने नगर निकायों की संख्या बढ़ाई है. नगरीय निकायों का सीमा विस्तार भी किया है. परिसीमन के बाद राज्य सरकार के स्तर पर आयोग को नगर निकायों को सूची दी जाएगी. इसके बाद मतदाता सूची तैयार करने का काम कराया जाएगा और चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव में 3 करोड़ 35 लाख मतदाता चुनाव में थे. नगरी निकायों की संख्या बढ़ने के कारण इस बार मतदाताओं की संख्या कुछ बढ़ने की उम्मीद है.


यह भी पढ़े-बच्चों को तस्कर ले जा रहा था नागालैंड, ठेकेदार से लेता था दो हजार रुपये कमीशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.