ETV Bharat / city

14 साल से था फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : May 12, 2022, 10:47 PM IST

राजधानी के मानक नगर थाना अंतर्गत 14 साल से फरार एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम राजू उर्फ समीर उर्फ हसीम बताया जा रहा है.

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त

लखनऊ : राजधानी के मानक नगर थाना अंतर्गत 14 साल से फरार एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम राजू उर्फ समीर उर्फ हसीम बताया जा रहा है. राजू पर आरोप है कि 21 मई, 2008 को समर विहार कॉलोनी स्थित एक मकान में रह रही महिला और उसके बच्चों को लस्सी में नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद से राजू फरार चल रहा था. गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने राजू उर्फ समीर को आरडीएसओ पुल के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजू उर्फ समीर लखनऊ के नटखेड़ा का रहने वाला है. राजू काफी समय से नाम बदलकर रह रहा था. पुलिस के मुताबिक राजू हिस्ट्रीशीटर है. राजू एक दर्जन से अधिक थानों से वांछित है. हिस्ट्रीशीटर राजू पर लूटपाट, हत्या, डकैती, चोरी जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. सर्विलांस और मुखबिर की मदद से पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : कोर्ट ने नाबालिग से दुराचार के दोषी को सुनाई दस साल की सजा

पुलिस उपायुक्त अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 14 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इसने मानक नगर थाना अंतर्गत वर्ष 2008 में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से राजू की ट्रेसिंग की गई. वहीं, अभियुक्त से पूछताछ में पता चला है कि लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच के थाना क्षेत्रों में भी यह लूट, हत्या, डकैती, जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को धारा 328, 392, 411 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.