ETV Bharat / city

दो अक्टूबर से पांच नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी, करना होगा इतना भुगतान

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 9:14 PM IST

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने दो अक्टूबर से पांच नवंबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट (Station Platform Tickets) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ. आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने दो अक्टूबर से पांच नवंबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट (Station Platform Tickets) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. अब इस अवधि तक ₹10 के बजाय प्लेटफार्म पर जाने के लिए लोगों को ₹30 का भुगतान करना होगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी का चारबाग रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल है.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ स्टेशन के अलावा वाराणसी जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का मूल्य 10 रुपए के स्थान पर 30 रुपए प्रतिव्यक्ति निर्धारित करने का निर्णय किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके पीछे मकसद यही है कि स्टेशनों पर केवल आवश्यक यात्रियों का ही आवागमन हो. स्टेशन और प्लेटफार्मों पर आगमन कम हो और अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सके. इससे प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सकेंगे. मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने जानकारी दी कि यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें : आखिर कैसे रफ्तार पकड़े ट्रेन, जब यात्री ही खींच रहे हैं चेन

उत्तर रेलवे ने भले ही प्लेटफार्म की टिकट का मूल्य बढ़ा दिया हो, लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाए जाने का कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे हुए, कमर्शल बिल्डिंग भी बनीं, एक महीने में सच आएगा सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.