ETV Bharat / city

एकेटीयू के 34 छात्रों को मिली नौकरी, ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर चयन

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:32 PM IST

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 34 छात्रों का प्लेसमेंट मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर ट्रेनी हुआ है. बीटेक 2023 बैच के सीएसई और आइटी ब्रांच के 28 छात्रों का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी नगारौ में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर चयन हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 34 छात्रों का प्लेसमेंट मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर ट्रेनी हुआ है. बीटेक 2023 बैच के सीएसई और आइटी ब्रांच के 28 छात्रों का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी नगारौ में सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर चयन हुआ है. इन छात्रों को कंपनी सलाना 4 लाख 50 हजार रुपये का पैकेज देगी. वहीं बीटेक सिविल 2022 बैच के 6 छात्रों का चयन एफकॉन्स कंपनी में ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर हुआ है.

इन छात्रों को भी सालाना 4 लाख 20 हजार रुपये का पैकेज मिलेगा. कंपनी ने वर्चुअल ड्राइव के जरिये इन छात्रों का चयन किया. चयनित छात्रों को कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र की प्राथमिकता है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का कैंपस प्लेसमेंट हो. हाल ही में उनके निर्देशन में विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने बीटेक छात्राओं के लिए विशेष कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया था. जिसमें 14 छात्राओं का 15 लाख सालाना पैकेज पर चयन हुआ है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर विश्वविद्यालय के गुरूओं को सम्मानित भी किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. आरके खांडल होंगे, जबकि मुख्य वक्ता आईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो. एसएन उपाध्याय रहेंगे.

यह भी पढ़ें : प्रदेश में डायरिया का प्रकोप, चिकित्सकों ने दी ये सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.