ETV Bharat / city

सामूहिक विवाहः प्रदेश में एक ही दिन 10 हजार से अधिक जोड़े एक दूजे के हुए

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:07 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत शुक्रवार को प्रदेश के 60 जनपदों में सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ. प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में 10,000 से ज्यादा जोड़े सात फेरे लेकर एक दूजे के हुये.

सामूहिक विवाह योजना
सामूहिक विवाह योजना

लखनऊ : प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों में 10,000 से ज्यादा जोड़े सात फेरे लेकर एक दूजे के हुये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना को सफल बनाने में पूरा प्रशासन जुटा रहा. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंडप बनाए गए, वहीं मुस्लिम और अन्य धर्मों की मान्यताओं के अनुसार विवाह कराया गया. योजना के अंतर्गत शुक्रवार को 60 जनपदों में सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ. राजधानी में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालक विद्यालय, मोहान रोड पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण व बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला मौजूद रहे.

समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि आज मुख्यमंत्री की योजना के तहत लखनऊ में 250 जोड़ों के सामूहिक विवाह/निकाह समारोह में सम्मिलित होने का सुअवसर मिला. नवविवाहितों को आगे के जीवन के लिए आशीर्वाद दिया. इनमें पांच का निकाह कराया गया. वहीं, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मुरादाबाद में मंत्री लोक निर्माण विभाग के साथ सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने 275 नव जोड़ों को आशीर्वाद देकर सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें दीं. बदायूं में सदर से विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने विवाह कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर छात्राओं को साइकिल दी गई.

ये भी पढ़ें : सकुशल हुई जुमे की नमाज, जिलाधिकारी ने ग्राउंड पर उतरकर लिया जायज़ा

गाजीपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को गाजीपुर के आरटीआई मैदान में 343 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इस दौरान जिलाधिकारी गाज़ीपुर एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया. सामूहिक विवाह में गाजीपुर जिला अधिकारी ने सभी जोड़ों को एक-एक पौधा देकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित किया.

मिर्जापुर: मिर्जापुर स्थित महुवरिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री एवं विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान 176 जोड़ों की शादी कराई गई. इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया एवं नगरपालिका चेयरमैन मनोज जायसवाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

आगरा : कस्बा खेरागढ़ में तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 39 जोड़ों ने सात फेरे लिये. विवाह समारोह में खेरागढ़, सैंया और जगनेर तीनों ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. सामूहिक विवाह में विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, उपजिलाधिकारी अनुज नेहरा, सीओ महेश कुमार, बीडीओ खेरागढ़ मुकेश कुमार, बीडीओ सैंया राकेश त्रिपाठी, बीडीओ जगनेर सुमंत यादव, ब्लॉक प्रमुख अनिल सिकरवार आदि मौजूद रहे.

यह है योजना : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 51 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान है. इस योजना के तहत 35 हजार रुपये की राशि बेटी के बैंक खाते में सीधी ट्रांसफर की जाती है. विवाह के सामान पर 10 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं. शेष छह हजार रुपये बिजली, पानी और टेंट आदि की व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए जिला प्रशासन के पास आवेदन किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.