ETV Bharat / city

सीसीटीवी कैमरे से बाजार की निगरानी, थानों पर व्यापारी हेल्प डेस्क से दूर होगी परेशानी

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 5:31 PM IST

राजधानी में चोरी व लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बाजारों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है. तेलीबाग बाजार के बाद अब अन्य बाजारों में भी कैमरे लगाये जाने की योजना बनाई जा रही है.

ईटीवी भारत
तेलीबाग बाजार

लखनऊः राजधानी के तेलीबाग इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. इसको लेकर बुधवार को शनि मंदिर चौराहे से सुभानी खेड़ा तक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये. कैमरे आदर्श व्यापार मंडल की ओर से लगवाये गये. इस दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद ने सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया. वहीं पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी थानों में व्यापारी हेल्प डेस्क बनाए जाने की घोषणा की.

राजधानी के पीजीआई इलाके में चोरी व लूट जैसी घटनायें सामने आ रही थीं. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए व्यापार मंडल ने डेढ़ किलोमीटर के मुख्य मार्ग को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया. जिसकी शुरुआत बुधवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद ने की. इस दौरान एडीसीपी मोहम्मद कासिम, एसीपी कैंट डाॅ. अर्चना सिंह, इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे.

सीसीटीवी कैमरे से लैस तेलीबाग बाजार
इस दौरान पुलिस और व्यापारियों की बैठक हुई. बैठक में व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त से बाजार में दोबारा अतिक्रमण न होने पाए, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश देने को कहा. उन्होंने कहा जल्द ही भूतनाथ मार्केट को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की योजना है. इस दौरान व्यापारियों ने प्रत्येक थानों पर व्यापारी हेल्पडेस्क शुरू करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी थानों में व्यापारी हेल्प डेस्क बनाए जाने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें : यूपी में रिकॉर्ड आपूर्ति के बावजूद बिजली संकट से कराह रहे गांव और शहर

कार्यक्रम में तेलीबाग आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजन मिश्रा, महामंत्री राजीव बाजपेई, कोषाध्यक्ष राजेश चावला, चेयरमैन विजय अग्रवाल, संरक्षक अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री शेर अली खां, उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, आंचल साहू, सभासद राम नरेश रावत सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.