ETV Bharat / city

CM योगी आदित्यनाथ का खास IAS बताकर जालसाज ने दिल्ली के व्यापारी को ठगा, ऐसे लगा हाथ

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 1:17 PM IST

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का खास आईएएस अफसर बताकर जालसाज ने दिल्ली के व्यापारी को यूपी समेत झारखंड और मध्यप्रदेश में बड़े ठेके दिलाने की बात कही. इससे व्यापारी जालसाज के झांसे में आ गया. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
दिल्ली के व्यापारी को ठगा

लखनऊ: खुद को CM योगी आदित्यनाथ का खास बताने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी ने राजधानी में विशिष्ट अथिति गृह दिल्ली के एक व्यापारी को ठगने की कोशिश की. सफलता नहीं मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. व्यापारी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर के मुताबिक, फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

CM का खास आईएएस बन VVIP गेस्ट हाउस में मिला ठग
दिल्ली के कड़कड़डुमा के रहने वाले ठेकेदार स्वेत गोयल ने बताया कि दिल्ली में ही उनकी मुलाकात बिष्ट नाम के व्यक्ति से हुई थी. उनसे बताया था कि लखनऊ के एक आईएएस अधिकारी उनके दोस्त हैं और वो उन्हें यूपी में बड़ा ठेका दिला सकते हैं. स्वेत ने बताया कि इसी सिलसिले में वो लखनऊ आए थे. आईएएस से मीटिंग के लिए उन्हें हजरतगंज स्थित वीवीआईपी नैमिषारण्य गेस्ट हाउस बुलाया गया था. गेस्ट हाउस के रूम में उनकी मुलाकात एसके बाजपेई नाम के व्यक्ति से करवाई गई. एसके बाजपाई ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया और कहा कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद आईएएस अधिकारियों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक मैनेजमेंट में ढिलाई बरतने वाले ACP हटे, अवैध स्टैंड लगवाने वाले इंस्पेक्टर नपे

यूपी समेत कई राज्यों में ठेका दिलवाने का दिया भरोसा
पीड़ित स्वेत गोयल ने बताया कि खुद को आईएएस बताने वाले एसके बाजपाई ने उनसे कहा कि वो यूपी समेत झारखंड और मध्यप्रदेश में उन्हें बड़े ठेके दिला सकते हैं. वो सीएम ऑफिस में तैनात हैं, जिस वजह से किसी भी विभाग में काम दिलवा दिया जाएगा. पीड़ित के मुताबिक, उसे एसके बाजपाई पर भरोसा हो गया था और बात आगे भी बढ़ रही थी.

एडवांस में मांगे 50 लाख तो हुआ शक
पीड़ित ने बताया कि आईएएस बताने वाले एसके बाजपाई ने काम दिलवाने के एवज में एडवांस में 50 लाख रुपये की डिमांड कर दी. इतनी बड़ी रकम सुनकर उन्हें शक हुआ और आईएएस से उसका पहचान पत्र मांग लिया. इस पर आरोपी एसके बाजपेई उसे धमकाने लगा और कहने लगा कि वो सरकार में है, जिंदगी तबाह कर देगा. यही नहीं ज्यादा बोलने पर जान भी जा सकती है. पीड़ित के मुताबिक, किसी तरह वह वहां से निकल कर दिल्ली चला गया और रास्ते में ही पुलिस कमिश्नर समेत सभी पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई.

ये भी पढ़ें- लखनऊ नगर निगम के कर्मचारी ही कर रहे थे गाड़ियों से डीजल की चोरी, 8 पर FIR

हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक, पीड़ित स्वेत गोयल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी फर्जी आईएएस एसके बाजपई को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंस्पेक्टर के मुताबिक, आरोपी एसके बाजपई सुल्तानपुरा, लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. लखनऊ में रहकर लोगों को खुद को आईएएस व आईपीएस अधिकारी बताकर ठगने का काम करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.