ETV Bharat / city

कोलकाता की टीम ने लामार्ट टीम को बास्केटबॉल में हराया

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 1:43 PM IST

Etv Bharat
लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज

सोमवार को लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. यह एक लड़कियों का खेल लखनऊ बनाम कोलकाता था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा सिंह थीं. इन्होंने हाल ही में आईएयू 24-घंटे एशिया और ओशनिक चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.

लखनऊ: जिले के सबसे पुराने ला मार्टिनियर कॉलेज की '75वीं अंतरमार्टिनियर मीट' सोमवार से शुरू हो गई है. इसमें लखनऊ और कोलकाता के ला मार्टिनियर कॉलेजों की टीमें हिस्सा लेती हैं. इस बार ला मार्टिनियर कॉलेज कोलकाता की टीम लखनऊ आ रही है.

बीते रविवार को ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में शुरू हुआ. यह इवेंट इस साल लखनऊ में हो रहा है. पिछले दो साल कोराना संक्रमण के कारण यह मीट नहीं हो पाई थी. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता की टीमें रविवार को लखनऊ पहुंच गई हैं.

सोमवार को लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. यह एक लड़कियों का खेल लखनऊ बनाम कोलकाता था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा सिंह थीं. इन्होंने हाल ही में आईएयू 24 घंटे एशिया और ओशनिक चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.

इसे भी पढ़े-यूपी में 15 IPS के हुए तबादले, एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स में हुई DIG की तैनाती

खेल की शुरुआत में दोनों पक्ष समान रूप से संतुलित दिखाई दिए. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, कोलकाता ने ड्रिब्लिंग, पासिंग और शूटिंग की एक शानदार प्रदर्शनी के साथ शो को 61 और लखनऊ के 37 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया. मैच ला मार्टिनियर गर्ल्स कोलकाता ने जीता. एलएमजीसी की प्रिंसिपल श्रीमती ए. दास ने कोलकाता की टीम को विजेता ट्राफी प्रदान की. विजेता टीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.

यह भी पढ़े-अरेस्ट स्टे के बाद भी अभियुक्तों को उठाने का मामला, DCP ने हाईकोर्ट में मांगी माफी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.