ETV Bharat / city

नई तकनीक के साथ खेती करने पर बढ़ेगी आमदनी: सूर्य प्रताप शाही

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 9:25 PM IST

राजधानी में बुधवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया, इस दौरान किसानों को नई तकनीक के साथ खेती करने के लिए जागरूक किया गया. आयोजन के दौरान कृषि मंत्री शिरकत करने पहुंचे थे.

जानकारी देते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

लखनऊ: राजधानी में कृषि विभाग ने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूरब गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. आयोजन में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे. इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित किया और उनको सरकार की योजनाओं के बारे में बताया.

किसान पाठशाला का आयोजन.

किसान पाठशाला का आयोजन

  • राजधानी के पूरब गांव में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन.
  • आयोजन में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी पहुंचे.
  • कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण पर सरकार सब्सिडी भी देगी, जिससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी. किसानों को नई तकनीक के साथ खेती करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. तकनीक के साथ खेती करने पर लागत कम लगेगी और आमदनी ज्यादा होगी.
सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश

Intro:कृषि विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परवर पूरब गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे।


Body:किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार जहां संबंध है वही राज्य सरकार भी अपनी तरफ से किसानों को लाभ पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है इसी के चलते किसान पाठशाला में आज उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पहुंचकर किसानों को संबोधित करते हुए उनकी आय कैसे दोगुनी हो और कैसे फसल की पैदावार को बढ़ाया जा सके इसके बारे में किसानों को जानकारी दी है।

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जहां एक तरफ केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा कम लागत में अधिक आय का मंत्र भी आज किसानों को दिया गया है। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सरकार द्वारा खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण पर सरकार सब्सिडी भी देगी जिससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी।

वहीं अगर किसान आधुनिकता के साथ खेती करते हैं तो उनकी लागत काम आएगी और उनको मुनाफा ज्यादा होगा।

बाइट- सूर्य प्रताप शाही (कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश)


Conclusion:राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पर और पूरब गांव में आज उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही किसानों को संबोधित करने और उनको सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने पहुंचे जहां उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित में कई योजनाओं की जानकारी दी साथ ही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कैसे किसान ले सकें इसके बारे में भी उन्होंने किसानों को विधिवत बताया।

योगेश मिश्रा लखनऊ
70 54 17 9998
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.