ETV Bharat / city

अजान की आवाज से बिगड़ रही जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की सेहत, सीएम योगी को लिखा खत

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 2:59 PM IST

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें मस्जिदों से तेज अजान की आवाज आने पर आपत्ति जताते हुए रोक की मांग की है.

जितेंद्र नारायण त्यागी
जितेंद्र नारायण त्यागी

लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी एक बार फिर से चर्चा में हैं. वसीम रिजवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. जिसमें मस्जिदों से तेज अजान की आवाज आने पर आपत्ति जताते हुए रोक की मांग की है. रिजवी का मानना है कि इन आवाजों से उनकी सेहत बिगड़ रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे हुए पत्र में उन्होंने शिकायत की है कि सुबह पांच बजे से लेकर रात आठ बजे तक अजान होती है. निर्धारित समय पर लखनऊ पश्चिम क्षेत्र और मध्य क्षेत्र की सभी मस्जिदों से ध्वनि कानून का उल्लंघन करते हुए बहुत तेज आवाज में अजान दी जाती है. उन्होंने शिकायती पत्र में कहा कि मेरे समर्थकों द्वारा बरेली, मुरादाबाद, संभल से भी इस तरीके की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. उन्होंने मांग की है कि राजधानी के पुराने पश्चिम क्षेत्र के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और बरेली, मुरादाबाद व संभल के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जाए के ध्वनि कानून का पालन कराया जाए.

तेज आवाज से बिगड़ जाता है स्वास्थ्य : जितेंद्र नारायण त्यागी ने पत्र में कहा कि मैं पुराने लखनऊ के पश्चिम क्षेत्र के नक्खास स्थित अपनी बेटी के घर में एक कमरे में रह रहा हूं जो कि मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि मैं डायबिटीज और हृदय रोग का मरीज हूं. तेज आवाज में दिए जाने वाली अजान से मेरा स्वास्थ्य खराब हो रहा है.
ये भी पढ़ें : यूपी में ओला-ऊबर की तर्ज पर चलेंगी एम्बुलेंस, सेवाओं में होगा बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेशानुसार और सरकार की मुहिम के अंतर्गत पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों से पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर मानक के विपरीत चल रहे लाउडस्पीकर को हटवाया था. जिसका सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी स्वागत करते हुए आवाज को मानक अनुसार किया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.