ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मिशन गवर्निंग बॉडी की बैठक, रिक्त पदों पर पारदर्शिता के साथ नियुक्ति करने के निर्देश

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:37 PM IST

प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. इस दौरान मुख्य सचिव ने एएनएम एवं स्टॉफ नर्स के 8037 रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिये.

स्वास्थ्य मिशन गवर्निंग बॉडी की बैठक
स्वास्थ्य मिशन गवर्निंग बॉडी की बैठक

लखनऊ : प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार हो रहे महत्वपूर्ण सुधारों से प्रदेश एक सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. हमें ऐसा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है जो पूरे देश के लिए रोल मॉडल बने. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिये हमें मिशन मोड में काम करने की आवश्यक्ता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार हो रहे महत्वपूर्ण सुधारों से प्रदेश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. रिक्त पदों पर पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां की जायें. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों के तहत जन समुदाय को गुणवत्तापरक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. प्रदेश में नर्सिंग स्टॉफ की तैनाती पारदर्शी तरीके से की जाए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 58,746 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 46,197 संविदाकर्मी कार्यरत हैं. उन्होंने एएनएम एवं स्टॉफ नर्स के 8037 रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ें : यूपी में मिले सिर्फ 9 एशियाई राज गिद्ध, जानिए इनके न होने से क्या होगा?

फीडबैक के लिए करें सर्वे : उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आने वाले रोगियों से स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं के बारे में फीडबैक के लिए सर्वे कराया जाये. अस्पतालों में प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि कोविड सर्टिफिकेट देने से पहले एसीएमओ और सीएमओ द्वारा जांच की जाए. बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.