ETV Bharat / city

औद्योगिक विकास मंत्री ने की बैठक, सेंचुरी प्लाई बोर्ड सीतापुर में 750 करोड़ का निवेश करने को तैयार

author img

By

Published : Oct 18, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 11:02 PM IST

नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और वुंड इंडस्ट्री के साथ ही एग्रो फॉरेस्टी को बढ़ावा देते हुए उत्तर प्रदेश में उद्योग के साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने मंगलवार को पिकप भवन सभागार में सेंचुरी प्लाई बोर्ड्स इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और वुंड इंडस्ट्री के साथ ही एग्रो फॉरेस्टी को बढ़ावा देते हुए उत्तर प्रदेश में उद्योग के साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने मंगलवार को पिकप भवन सभागार में सेंचुरी प्लाई बोर्ड्स इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ. अरूण कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे. बैठक में सेंचुरी प्लाई बोर्ड इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सज्जन भजनका ने वुड इंडस्ट्री को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने में आ रही समस्याओं को रखते हुए निराकरण के साथ ही, औद्योगिक विकास एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे. जिसका मंत्री नन्दी ने स्वागत किया. सज्जन भजनका ने कहा कि यदि केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, एमडीएफ और पार्टीकल बोर्ड इंडस्ट्री स्थापित करने में मदद की जाए तो सेंचुरी प्लाई बोर्ड इंडिया लिमिटेड सीतापुर में 750 करोड़ का निवेश करने को तैयार है. जिस पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए सेंचुरी प्लाई बोर्ड इंडिया की हर सम्भव मदद की जाएगी.


चेयरमैन सेंचुरी प्लाई बोर्ड इंडिया सज्जन भजनका ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लकड़ी से ज्यादा एमडीएफ और पार्टीकल बोर्ड की मांग बढ़ रही है. ऐसे में अगर सरकार वुड इंडस्ट्री को बढ़ावा दे तो इससे एक तरफ जहां औद्योगिक विकास होगा, वहीं दूसरी तरफ एग्रो फॉरेस्टी को बढ़ावा मिलेगा. सज्जन भजनका ने कहा कि वुड इंडस्ट्री और एग्रो फॉरेस्टी में चाइना ने अप्रत्याशित ग्रोथ किया है. इस समय चाइना पूरे विश्व में उत्पादित एमडीफ का 43 प्रतिशत आपूर्ति कर रहा है, वहीं भारत की स्थिति केवल 0.4 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां ज्यादातर किसान अनाज, सब्जी व गन्ना की खेती पर ही आश्रित हैं, जबकि एग्रो फॉरेस्टी ऐसा माध्यम है, जिसके जरिये किसानों की आय तत्काल दोगुनी की जा सकती है.


सज्जन भजनका ने कहा कि केेंद्र सरकार ने एमडीएफ और पार्टीकल बोर्ड इंडस्ट्री को लाइसेंसिंग की प्रक्रिया से अलग रखते हुए प्रत्येक राज्य को अपना गाइड लाइन बनाकर वुड इंडस्ट्री को केवल रजिस्ट्रेशन कराने पर स्वीकृति प्रदान करने की अनुमति दी है. इसके बाद भी कुछ संस्थाओं की शिकायत पर वुड इंडस्ट्री को लाइसेंसिंग प्रक्रिया में शामिल करते हुए स्वीकृति नहीं दी जा रही है. जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और जल्द ही डिसीजन भी आने वाला है. एमडीएफ और पार्टीकल बोर्ड को लाइसेंसिंग प्रक्रिया में शामिल न किया जाए तो उत्तर प्रदेश में वुड इंडस्ट्री को जबरदस्त बढ़ावा मिल सकता है. जिस पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी और वन मंत्री डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर ही आगे निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास और किसानों की आय बढ़ाने से सम्बंधित सुझाव पर काम के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बैठक में सेंचुरी प्लाई बोर्ड्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सज्जन भजनका, प्रेसीडेंट एमडीएफ, हिमांशु शाह, जीएम प्रोजेक्ट अशोक गोयल, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : आज है एनडी तिवारी का जन्मदिन, आज ही पुण्यतिथि, इनके बारे में जानिए सब कुछ

Last Updated :Oct 18, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.