ETV Bharat / city

रेलवे अब मालगाड़ियों से करेगा कोयले की सप्लाई

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:30 PM IST

गर्मी में बिजली का संकट गहरा रहा है. कोयले की कमी को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. उत्पादन इकाइयों तक कोयला पहुंचाने के लिए अब रेलवे मालगाड़ी भेजेगा.

etv bharat
supply of coal by goods trains

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देश के तमाम राज्यों में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बाद बिजली संकट गहराता ही जा रहा है. कोयले की कमी को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उत्पादन इकाइयों तक कोयला पहुंचाने के लिए अब भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों पर ब्रेक लगा दिया है, जबकि मालगाड़ी को उस रूट पर ग्रीन सिग्नल दिया है. मालगाड़ियां सही समय पर उत्पादन इकाइयों तक कोयला पहुंचाएंगी.

रेलवे प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में कोयला आपूर्ति (Coal Supply In Uttar Pradesh) के लिए आठ ट्रेनों को अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 14308 बरेली प्रयागराज संगम 28 अप्रैल से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 14307 प्रयागराज-संगम-बरेली 29 अप्रैल से अगले आदेशों तक निरस्त रहेगी. 22453 लखनऊ-मेरठ ट्रेन 28 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है. 22454 मेरठ- लखनऊ भी 29 तारीख से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें- सीएम से सतीश मिश्रा की मुलाकात पर मायावती ने दी सफाई, अखिलेश पर भी किया हमला

ट्रेन संख्या 04380 बरेली-रोजा भी 28 तारीख से निरस्त रहेगी. 04379 रोजा- बरेली 29 अप्रैल से संचालित नहीं होगी. इसी तरह 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद भी 28 अप्रैल से अगले आदेशों तक के लिए रद्द की गई है. 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम भी अगले संचालन के आदेश आने तक निरस्त ही रहेगी.

कोयले की सप्लाई को लेकर अब भारतीय रेलवे ने मालगाड़ियों से ज्यादा कोयला उत्पादन इकाइयों तक भेजने का फैसला किया है. इसी के चलते जिन रूटों का ट्रेनों से यात्री यात्रा करते हैं, उन ट्रेनों पर ब्रेक लगाकर कोयले वाली मालगाड़ियों को संचालित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.