ETV Bharat / city

जेईई मेंस परीक्षा : विद्यार्थी बोले, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री ने किया परेशान तो इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री ने खूब उलझाया

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:30 PM IST

दूसरे दिन शुक्रवार को जेईई मेंस की परीक्षा हुई. पेपर देने के बाद विद्यार्थी बोले मैथ व केमिस्ट्री के पेपर ने परेशान किया. बता दें कि लखनऊ के 6 केंद्रों पर जेईई मेंस की परीक्षा आयोजित हो रही है. यह परीक्षा 29 जून तक होगी.

इंजीनियरिंग कॉलेज
इंजीनियरिंग कॉलेज

लखनऊ : इंजीनियरिंग कॉलेजों में इन दिनों परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके तहत शुक्रवार को जेईई मेंस की परीक्षा हुई. दूसरे दिन की प्रथम पाली में विद्यार्थियों को मैथ व केमिस्ट्री के पेपर ने परेशान किया. कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, विक्टर सीडी व इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के सवालों ने विद्यार्थियों को खूब उलझाया. बता दें कि लखनऊ के 6 केंद्रों पर जेईई मेंस की परीक्षा आयोजित हो रही है. यह परीक्षा 29 जून तक आयोजित होगी.

छात्र अंकित ने बताया कि पेपर मॉडरेट लेवल का था. पेपर ना ज्यादा कठिन और ना ही सरल था. केमिस्ट्री की अगर बात की जाए तो पेपर सरल था. वहीं फिजिक्स के पेपर की बात करें तो कुछ सवालों ने थोड़ा परेशान किया. मैथ्स का पेपर थोड़ा कठिन था. पेपर में कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, विक्टर सीडी का ज्यादा पोर्शन था. अगर समय थोड़ा और मिलता तो पेपर पूरा किया जा सकता था. जिसने एनसीईआरटी अच्छे से पढ़ी होगी उसके लिए केमिस्ट्री का पेपर बहुत आसान था.

जानकारी देते संवाददाता जितेंद्र वर्मा





छात्रा तनीषा ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर कॉलेज प्रशासन की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सभी तैयारियां की गई थीं. सभी छात्र-छात्राओं को सामाजिक दूरी के साथ क्लास रूम में बैठाया गया था. वहीं अगर पेपर की बात करें तो Trigonometry में ज्यादा समस्या रही, लेकिन फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर काफी आसान रहा.

ये भी पढ़ें : राजधानी के दर्जन भर पार्कों में हो रही हैं अश्लीलता की हदें पार, देखिये क्या बोले लोग

छात्र हर्षित ने बताया कि पेपर काफी बड़ा था, लेकिन ठीक रहा. मैथ्स के पेपर की बात करें तो त्रिकोणमिति (Trigonometry) के सवालों ने ज्यादा परेशान किया. वहीं केमिस्ट्री के पेपर की बात की जाये तो इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के सवालों ने भी उलझाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.