ETV Bharat / city

गुर्दा चोरी का मामला: लोहिया संस्थान से CCTV फुटेज तलब, मरीज-तीमारदार कैसे पहुंचे निजी अस्पताल?

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 5:08 PM IST

महिला की गुर्दा चोरी करने के मामले में स्वास्थ्य विभाग लोहिया संस्थान से सीसीटीवी फुटेज तलब करेगा. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि फुटेज से पता लगाया जा सकेगा कि कहीं दलाल के चक्कर में पड़कर तो मरीज निजी अस्पताल नहीं पहुंचा.

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग

लखनऊ: बीते दिनों राजधानी के गोमती नगर स्थित एक निजी अस्पताल में महिला का गुर्दा निकालने का मामला सामने आया था. परिजन लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले में तह तक जाने की पूरी कोशिश कर रहा है. घटना की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग लोहिया संस्थान से सीसीटीवी फुटेज तलब करेगा, ताकि इस बात का पता चल सके कि मरीज निजी अस्पताल कैसे पहुंचा?

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मरीज लोहिया संस्थान से प्राइवेट अस्पताल गया था. संस्थान से उस दिन की सीसीटीवी फुटेज मांगी जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीज किसी दलाल के चक्कर में पड़कर तो निजी अस्पताल नहीं गया. इस खेल में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं? इसका भी पता लगाया जा सकेगा.

ये था मामला : गोमती नगर हुसड़िया निवासी शाहबुद्दीन की गर्भवती पत्नी शबनम (25) एक हादसे में जख्मी हो गई थी. जिसके बाद महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया था. परिवार वाले मरीज को लेकर गोमती नगर स्थित प्राइड अस्पताल लेकर पहुंचे थे. डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की. अल्ट्रासाउंड कराया. जिसमें गर्भस्थ शिशु की मृत्यु की पुष्टि हुई थी. डॉक्टर ने सामान्य प्रसव कराने की बात कही थी. इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन से प्रसव कराने का फैसला किया था. डॉक्टरों ने पूरे मामले की जानकारी परिवार वालों को दी थी. जिसके बाद परिवार वाले ऑपरेशन से प्रसव कराने को राजी भी हो गए थे. जिसके बाद पांच मार्च को ऑपरेशन हुआ था. 12 मार्च को प्रसूता को डिस्चार्ज भी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें : Corona Update: यूपी में 413 नए संक्रमित मरीज, 209 ने कोरोना को हराया

पति का आरोप है कुछ दिन बाद पत्नी के पेट में फिर से दर्द उठा. जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया था. जिसमें दाहिनी तरह गुर्दा नहीं दिखाई दिया था. जबकि, इससे पहले हुए अल्ट्रासाउंड में दोनों गुर्दें होने का दावा किया है. पति का आरोप है निजी अस्पताल ने पहले 25 हजार रुपये में पूरे इलाज का दावा किया था. बाद में करीब सवा लाख रुपये वसूल लिये. पति ने इस मसले की शिकायत सीएम और डीएम कार्यालय में की थी. वहां से मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं. बीते सोमवार को पति-पत्नी सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे. जहां दोनों के बयान दर्ज कराये गये थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.