ETV Bharat / city

राज्यपाल ने सीएम योगी के साथ की बैठक, प्रदेश के विकास पर दिया जोर

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:10 AM IST

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के विकास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने सीएम योगी से आठ जिलों के विकास को लेकर बैठक की.

etv bharat
राज्यपाल ने सीएम योगी के साथ की बैठक.

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर प्रदेश के आठ महत्वाकांक्षी जिलों के विकास को लेकर बैठक की. इन जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों ने विकास परियोजनाओं पर आधारित प्रजेंटेशन दिखाया. राज्यपाल ने उन्हें कुछ सुधार की सलाह के साथ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.

राज्यपाल ने सीएम योगी के साथ की बैठक.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ऑर्गेनिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि ऑर्गेनिक खेती के लिए पॉलिसी बनाई जानी चाहिए, क्योंकि समग्रता में हम नंबर दो पर हैं. मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश नंबर एक पर आए. इसके लिए टीम के रूप में काम करना होगा. काम कैसा हो रहा है, इसे जानने के लिए अगले महीने से हर महत्वाकांक्षी जिले में मेरा दो दिन का प्रवास भी होगा.

शिक्षा को लेकर भी दिखी राज्यपाल की चिंता
राज्यपाल ने प्रदेश की शिक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि 'स्कूल चलो अभियान' से पहले गांव-गांव अभियान चलाकर यह पता करें कि कितने बच्चों की स्कूल जाने की उम्र है. इनका 100 फीसदी दाखिला सुनिश्चित कराएं. दाखिले की प्रक्रिया सत्र शुरू होने के छह माह पहले पूरी कर लें. इसी तरह कॉपी-किताब, जूते-मोजे और स्वेटर भी समय से दिलाना सुनिश्चित कराएं.

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक की गुणवत्ता पर ही शिक्षा की गुणवत्ता निर्भर है. शिक्षकों के प्रशिक्षण पर पूरा जोर होना चाहिए. साल भर में एक बार बच्चों और महिलाओं के सेहत की जांच, महिलाओं का सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर वित्तीय समावेशन की योजनाओं के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, दूरदराज के स्कूलों में शिक्षक जाएं. इसके लिए वहां शिक्षक कॉलोनी बनाने की भी राज्यपाल ने सलाह दी.

समय पर मिले सहायता राशि
राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि हर हाल में समय पर मिले. सीडीपीओ और सुपरवाइजर लगातार सक्रिय रहे और इसे सुनिश्चित कराएं कराने के लिए निगरानी की जाए. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने ऑर्गेनिक पॉलिसी लाने की भी सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें- जुमे की नमाज से पहले प्रशासन सतर्क, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महत्वाकांक्षी जिलों के कायाकल्प में विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों से समग्रता में और मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि अधिकारी जिले वार जानकारी लेने के साथ आगे की कार्य योजना के बारे में जानकारी एकत्रित करें.

Intro:लखनऊ: राज्यपाल सीएम योगी के साथ मिलकर करेंगी यूपी का विकास, महत्वाकांक्षी जिलों के प्रवास पर जाएंगी आनंदी बेन

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकेले ही चिंता करते नहीं दिखेंगे। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी होंगी। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अब सीएम योगी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखेंगी। मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन में आज यह नजारा देखने को मिला राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर प्रदेश के आठ महत्वाकांक्षी जिलों के विकास को लेकर बैठक कीं। इन जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों ने विकास परियोजनाओं पर आधारित प्रजेंटेशन दिखाया तो राज्यपाल ने उन्हें कुछ सुधार की सलाह के साथ महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए।




Body:राज्यपाल का महत्वाकांक्षी जिलों में दो दिन का प्रवास

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ऑर्गेनिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि ऑर्गेनिक खेती के लिए पॉलिसी बनाई जानी चाहिए क्योंकि समग्रता में हम नंबर दो पर हैं। मैं चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश नंबर एक पर आए। नंबर एक और दो में इतना फर्क हो कि यह भरे नहीं। इसके लिए टीम के रूप में काम करना होगा। काम कैसा हो रहा है, इसे जानने के लिए अगले महीने से हर महत्वाकांक्षी जिले में मेरा दो दिन का प्रवास भी होगा।

यूपी की शिक्षा को लेकर भी दिखी राज्यपाल की चिंता

राजपाल ने प्रदेश की शिक्षा को लेकर के भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के पहले गांव-गांव अभियान चलाकर यह पता करें कि कितने बच्चों की स्कूल जाने की उम्र है। इनका 100 फीसदी दाखिला सुनिश्चित कराएं। दाखिले की प्रक्रिया सत्र शुरू होने के छह माह पहले पूरी कर लें। इसी तरह कॉपी-किताब, जूते-मोजे और स्वेटर भी समय से दिलाना सुनिश्चित कराएं।

आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षक की गुणवत्ता पर ही शिक्षा की गुणवत्ता निर्भर है। लिहाजा पूरा जोर शिक्षकों के प्रशिक्षण पर होना चाहिए। साल भर में एक बार बच्चों और महिलाओं के सेहत की जांच, महिलाओं का सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर वित्तीय समावेशन की योजनाओं के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, दूरदराज के स्कूलों में शिक्षक जाएं। इसके लिए वहां शिक्षक कॉलोनी बनाने की भी राज्यपाल ने सलाह दी।

राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि हर हाल में समय पर मिले सीडीपीओ और सुपरवाइजर लगातार सक्रिय रहे इसे सुनिश्चित कराएं कराने के लिए इसकी निगरानी भी हो बिजली अब भरपूर है इसके साथ टीवी फ्रिज और मोबाइल जैसे उपकरण भी गांव में पहुंचने लगे हैं इनकी संख्या और बढ़ेगी कौशल विकास के कार्यक्रमों में इस पर ध्यान देना होगा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने ऑर्गेनिक पॉलिसी लाने की भी सलाह दी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महत्वाकांक्षी जिलों के कायाकल्प में जो विभाग शामिल हैं। उनके अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों से समग्रता में और मुख्य विकास अधिकारियों से जिलेवार जानकारी लेने के साथ आगे की कार्य योजना के बारे में भी पूछा और दिशा निर्देश भी दिए। राजपाल की इस प्रकार की सक्रियता बहुत कम ही देखने को मिलती है।उस वक्त तो एकदम भी नहीं दिखती जब केंद्र और राज्य की सत्ता में समान दल हो। जाहिर है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार यह नहीं चाहती कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार से विकास में व्यवधान हो।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.