ETV Bharat / city

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव तीन नवंबर को, मतगणना 6 को

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 3:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarnath assembly seat) पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarnath assembly seat) पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव 3 नवंबर को कराए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जबकि 6 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी.

इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अरविंद गिरी विधायक निर्वाचित हुए थे. पिछले दिनों उनके निधन के बाद अब उपचुनाव कराने का आदेश निर्वाचन आयोग की तरफ से दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अब उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की तरफ से चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द ही जारी किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों की तरफ से गोला गोकर्णनाथ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अक्टूबर महीने में ही प्रत्याशियों का चयन करने के बाद क्षेत्र में प्रचार आदि का काम समय से कराया जा सकेगा. समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रत्याशी उतारने का काम आने वाले कुछ दिनों में पार्टी स्तर पर मंथन करने के बाद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : एक हजार करोड़ हुआ धर्मार्थ कार्य का बजट, तीर्थस्थलों का हो रहा विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.