ETV Bharat / city

लखनऊ विवि में 25 जून तक भरे जाएंगे फॉर्म, जानिये कहां हैं कितनी सीटें

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:21 PM IST

राजधानी में लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिये होड़ मची हुई है. कई काॅलेजों में दाखिले शुरू भी हो गये हैं. फार्म भरने के लिये तिथि तय कर दी गई है. माना जा रहा है कि रिजल्ट न आने की वजह से तारीख बढ़ाई भी जा सकती है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य कॉलेजों में दाखिले को लेकर स्टूडेंट्स में काफी होड़ है. यूपी, सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद दाखिले की प्रक्रिया और भी तेज हो जाएगी. विश्वविद्यालय में पिछले महीने से प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 25 जून तक चलेंगे. इसके अलावा गर्ल्स कॉलेज में दाखिले के लिए काफी आवेदन आ चुके हैं, वहीं कॉलेजों की प्रिंसिपल का कहना है कि 12वीं का रिजल्ट अभी नहीं निकला है. जिसकी वजह से अभी आवेदन प्रक्रिया बंद नहीं की जाएगी. रिजल्ट आने के बाद भारी संख्या में छात्र-छात्राएं बीए, बीएससी, बीकॉम में आवेदन के लिए फॉर्म भरते हैं. फिलहाल अभी 12वीं का रिजल्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

इनमें बढ़ सकती है तिथि: स्नातक में प्रवेश के लिए गर्ल्स कॉलेजों में दाखिले का सिलसिला जारी है. रिजल्ट जारी नहीं होने की वजह से प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख जून या इससे आगे भी बढ़ाई जा सकती है. आईटी, महिला कॉलेज, करामत हुसैन डिग्री, एपी सेन गर्ल्स महाविद्यालय, अवध कॉलेज समेत कई कॉलेज आवेदन की तारीखें बढ़ा सकते हैं.

डॉ. मीता साह, प्रिंसिपल, केकेसी
प्रोफेशनल कोर्सों की अलग प्रवेश परीक्षा: विवि में बीए, बीएससी, बीकॉम और अन्य सामान्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (यूजीईटी) होगा. वहीं बीबीए, बीबीए (आईबी), बीबीए (एमएस), बीबीए (पर्यटन) और बीसीए जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल एंट्रेंस टेस्ट (यूजीपीईटी) होगा. दोनों परीक्षाएं एक साथ करवाई जाएंगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि दाखिला परीक्षा में 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सवाल दो अंकों का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.उन्होंने बताया कि बीए के दाखिले के लिए 12वीं स्तर की हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र के सवाल पूछे जाएंगे. इसी तरह बीकॉम में मानसिक क्षमता, वाणिज्य, लेखा, वाणिज्यिक गणित, अर्थशास्त्र और कंप्यूटर के सवाल होंगे. वहीं बीएससी (गणित) में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, मानसिक योग्यता और कंप्यूटर के सवाल पूछे जाएंगे. एपी सेन महाविद्यालय: चारबाग स्थित एपी सेन गर्ल्स महाविद्यालय में दाखिले की तिथि 29 जून रखी गई है. महाविद्यालय की प्रिंसिपल रचना श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां छात्राएं काफी संख्या में आवेदन कर रही है. फिलहाल बीए, बीएससी, बीकॉम में इस समय दो हजार से अधिक आवेदन हो चुके हैं. 12वीं के रिजल्ट निकलने के बाद आवेदनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की गुंजाइश है. हमारे यहां बीए में 475, बीकॉम में 80 और एमए (हिंदी, समाजशास्त्र) में 60 सीटें हैं. श्री जय नारायण पीजी कॉलेज: श्री जय नारायण पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीता साह ने बताया कि हमारे यहां पर कुल 22 कोर्स चल रहे हैं. आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चालू है. आवेदन की संख्या अभी और बढ़ेगी. यहां पर बीए में 1080, बीकॉम में 1080 और बीएससी में 420 सीटें हैं. स्नातक में कुल 3610 और परास्नातक में 740 सीटें हैं. महिला डिग्री कॉलेज: कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल निशा गुप्ता के अनुसार, ऑफलाइन के साथ ही विवि की केंद्रीकृत प्रक्रिया के तहत प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. इसे देखते हुए अभी लास्ट डेट तय नहीं की गई है. अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट mahila vidyalaya.com से हासिल की जा सकती है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां बीए में 900, बीएससी में 480 और बीकॉम में 160 सीटें हैं. नवयुग कन्या महाविद्यालय: स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि 31 मई से बढ़ाकर 20 जून की जा चुकी है. प्रिंसिपल मंजुला उपाध्याय ने बताया कि 12वीं के रिजल्ट आने से तारीख बढ़ाई गई है. प्रवेश के लिए आवेदन 11 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं. प्रवेश प्रक्रिया कॉलेज की वेबसाइट www.nkmv.org.in पर उपलब्ध है. आवेदन शुल्क 900 रुपये तय किया गया है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां बीए में 700, बीएससी में 190, बीकॉम में 240 सीटें हैं. आईटी कॉलेज : आईटी कॉलेज में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है. कॉलेज में बीए, बीएससी (गृह विज्ञान) और बीकॉम के लिए दाखिले लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही एमए (अंग्रेजी, भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र) में भी प्रवेश होने हैं. एमएससी में (जंतु विज्ञान, रसायन शास्त्र, न्यूट्रीशन, बायोटेक्नोलॉजी) विषय में दाखिला लिया जा सकता है. कॉलेज की वेबसाइट www.itcollege.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. कॉलेज में फॉर्म सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मिल रहे हैं. यूजी-पीजी दोनों के फॉर्म की कीमत 1700 रुपये है. करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कॉलेज: कॉलेज में दाखिले के लिए 1 अप्रैल से ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. कॉलेज प्रशासन ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू करने पर विचार कर रहा है. प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तिथि फिलहाल तय नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक, 12वीं के रिजल्ट आने के बाद आवेदन का मौका दिया जाएगा. आवेदन फॉर्म की कीमत 500 रुपये रखी गई है. कॉलेज की वेबसाइट www.karamatgirlspgcollege.org से अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है. यहां बीए में 1075, बीएससी (जेडीएससी, पीसीएम) में 180 और बीकॉम में 60 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें : अनफिट स्कूली वाहनों पर गिरी परिवहन विभाग की गाज

अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज : अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. कॉलेज की वेबसाइट www.agdc.ac.in पर जाकर प्रवेश संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है. इस कॉलेज में बीए में 400 और बीकॉम में 60 सीटें उपलब्ध हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.