ETV Bharat / city

नए-नए कांग्रेसी बने नकुल दुबे के तीखे बोल; बीजेपी, बसपा से लेकर सतीश चंद्र मिश्रा तक पर की यह टिप्पणी

author img

By

Published : May 27, 2022, 7:13 PM IST

नए-नए कांग्रेसी बने पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे (Former cabinet minister Nakul Dubey ) शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government at the center) पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
नए-नए कांग्रेसी बने नकुल दुबे के तीखे बोल

लखनऊ : नई दिल्ली में नए-नए कांग्रेसी बने पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे (Former cabinet minister Nakul Dubey ) शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया. नकुल दुबे ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) तक की तल्ख टिप्पणी की. मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि आज 27 मई है. आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु (Former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru) हम सबके बीच से चले गए थे.

बयान जारी करते कांग्रेसी बने पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे

यह शायद हमारे देश और प्रदेश की विडंबना है कि हम लोग धीरे-धीरे अपने बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करना भूल गए हैं. उन्होंने कहा, 'आज मैं अपनी वास्तविक जगह पर पहुंच कर काफी भावविभोर हो गया हूं. यह मेरी वास्तवित जगह थी लेकिन मैं 20-22 साल पहले किन परिस्थितियों में भटक गया था. इतना जरूर कहूंगा कि अगर हमारे पूर्वजों से कोई त्रुटि भी होती है तो हम उसे अनदेखा करके गर्व से कहते हैं कि हम फलाने की पीढ़ी के हैं और उन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाई थी. इन्हीं पूर्वजों के त्याग (renunciation of ancestors) की वजह से आज हम 2022 में आजादी का सुख ले रहे हैं'.

भारतीय नाम लगी संस्थाओं को बेंचा जा रहा है : पूर्व कैबिनेट मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government at the center) पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में विकास हुआ है. संपत्ति तैयार हुई. उसी संपत्ति को बेच-बेच कर वह लोग कहते हैं भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि लगातार बिकवाली चल रही है. प्रदेश ही नहीं पूरे देश में बिकवाली चल रही है. जहां-जहां भारतीय नाम लगा है. उस नाम को हटाकर कुछ और जोड़कर लोग अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद सिर्फ कांग्रेस से है. जो बिगड़ गया है, उसे बनाने की उम्मीद भी कांग्रेस से है. इस देश में भाईचारा बनाने की भी कांग्रेस से ही उम्मीद है.

इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने 'चाचा' पर ली चुटकी तो भतीजे ने क्या दिया जवाब?,विधानसभा में खूब चले व्यंग्य बाण

कांग्रेस को विधायकों की संख्या की चिंता नहीं : मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का ही नहीं बल्कि हमारे पूरे देश का भविष्य खतरे में है. कांग्रेस ने कभी विधायकों की संख्या को लेकर चिंता नहीं की. चिंता देश की है. उन्होंने कहा कि वह खुद कांग्रेस में शामिल होने के लिए गए थे. बसपा छोड़ने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नकुल दुबे ने कहा कि बसपा से बकायदा ऑफिशियल निकाला गया था. अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाए गए थे.

पांच मार्च 2022 तक हमने अपने साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी का प्रचार-प्रसार किया था. उसके बाद मैंने कुछ अनुभव किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे मां-बाप सर्वोपरि है, उसी तरह से हमारा राष्ट्र भी सर्वोपरि है. जब हमारा प्रदेश या राष्ट्र कहीं गलत दिशा में जा रहा है तो एक-एक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपना सहयोग दें.

कांग्रेस ही क्यों पर नकुल दुबे ने कहा कि 1950 के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) का संविधान आने से लेकर 2013 तक का समय देख लीजिए और 2014 से लेकर 2022 तक का समय देख लीजिएगा. आपको भी समझ आ जाएगा. जो अपने देश का सम्मान करता है, सच्चा प्यार करता है. वह कांग्रेस के झंडे के नीचे खड़े होकर देश को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस दौरान उनसे बसपा के सतीश चंद्र मिश्र (Satish Chandra Mishra) के भी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को लेकर सवाल पूछा गया तो पूर्व कैबिनेट मंत्री ने इस पर चुटकी लेकर टाल दिया.

राजीव शुक्ला ने कराई थी जॉइनिंग : नकुल दुबे यूपी की सियासत में ब्राह्मण चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं जिसके सहारे बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने 2007 में ब्राह्मण-दलित गठजोड़ के चलते सत्ता में काबिज हुई थीं. पेशे से अधिवक्ता नकुल दुबे की उत्तरप्रदेश के प्रबुद्ध जनों के बीच गहरी पैठ है. 2007 कि बसपा सरकार नकुल दुबे कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थीं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला (Senior Congress leader Rajeev Shukla) ने नकुल दुबे को पार्टी में शामिल कराया. सूत्रों की मानें तो कि सपा और बसपा के कई बड़े नेता जल्द ही कांग्रेस के झंडे के नीचे नजर आएंगे. सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीधी टक्कर अब कांग्रेस से है इसलिए कई दिग्गज अब हाथ का साथ थामने के लिए तैयार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.