ETV Bharat / city

एयरपोर्ट पर IPS का चश्मा और कीमती सामान चोरी, एक महीने बाद दर्ज हुई FIR

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 8:11 AM IST

यूपी के IPS अधिकारी आकाश कुलहरि का एयरपोर्ट (UP IPS stealing glasses from airport) से चश्मा समेत कीमती सामान करीब एक महीने पहले चोरी हो गया था. इस मामले में एक महीने बाद गुरुवार को लखनऊ में FIR दर्ज (FIR in Lucknow after a month) की गई.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: यूपी फायर सर्विस के डीआईजी (DIG Akash Kulhari of UP Fire Service) और आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि का महंगा चश्मा समेत कीमती सामान फ्लाइट से यात्रा के दौरान चोरी हो गया था. इस मामले में एक महीने बाद गुरुवार को लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में FIR दर्ज की गई.

आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि का सामान मुंबई, दिल्ली या लखनऊ किस एयरपोर्ट से चोरी (UP IPS stealing glasses from airport) हुआ. इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल घटना के एक महीने बाद आईपीएस की शिकायत पर सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सरोजनीनगर पुलिस के मुताबिक, यूपी फायर सर्विस के डीआईजी आकाश कुलहरि ने थाने में शिकायती पत्र दिया था. इसके अनुसार, आईपीएस आकाश (UP IPS stealing glasses FIR in Lucknow) को 29 अगस्त को मुंबई टर्मिनल से लखनऊ आना था, इसके लिये उन्होंने 23 अगस्त को ही टिकट खरीदा था. मुंबई एयरपोर्ट में चेकिंग के समय उन्होंने अपना एक बैग, जिसमें उनके अनुसार कीमती सामान रखा हुआ था वो जमा करा दिया था. लेकिन फ्लाइट रद्द हो गई और उन्हें दूसरी फ्लाइट से पहले दिल्ली और बाद में वहां से लखनऊ भेजा गया था.

पढ़ें- PFI पर बैन लगने के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, DGP मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

डीआईजी आकाश कुलहरि (DIG Akash Kulhari of UP Fire Service) ने शिकायती में बताया कि वे जब मुंबई से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ पहुंचे, तो उन्हें उनका बैग वापस कर दिया गया. लेकिन जब बैग चेक किया गया, तो उसमें से कई कीमती सामान गायब मिला. इसमें एक Go Pro action कैमरा (Black Color ), 1 एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव (Seegate) 1TB, 4X पेन ड्राइव, 1 चश्मा (Rayban) (Aviator) शामिल थे.

पढ़ें- सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में सेरेमोनियल परेड, 104 गैर कमीशन अधिकारियों ने लिया हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.