ETV Bharat / city

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां, कहा- 37 हजार करोड़ का ऋण वितरित किया

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 2:13 PM IST

etv bharat
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

लखनऊ में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को 100 दिन की उपलब्धियां गिनायीं. उन्होंने कहा कि अब तक 37 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है.

लखनऊ: वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में 21 हजार करोड़ के विशेष ऋण प्रवाह अभियान के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड के फसली ऋण वितरण, मुद्रा योजना और स्वयं सहायता समूह, महिला स्वयं सहायता समूहों को प्राथमिकता पर ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.


संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि लक्ष्य से अधिक 37 हजार करोड़ का ऋण वितरण बैंको से कराया जा चुका है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. प्रदेश में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार संगम कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इससे 21 हजार युवाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य है. अभी तक इस कार्यक्रम से करीब 22 हजार 319 युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है.


मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि ई-पेंशन प्रणाली को व्यवस्थित करने का काम किया गया है. मई 2022 को मुख्यमंत्री के ई-पेंशन पोर्टल का शुभारम्भ किया गया था और इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन के लिए आवेदन से लेकर पेंशन जारी करने का आदेश ऑनलाइन किया गया है. इस प्रणाली से लगभग 4 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी जो पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित हैं, वह लाभान्वित होंगे. मार्च से जून 2022 तक कुल 5 हजार 297 सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, जिनमें से 4 हजार 815 कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण पेंशन प्रणाली पर अपलोड किए गए हैं, जिसकी तुलना में 9 जुलाई 2022 तक 4 हजार 535 मामलों में पेंशन भुगतान का आदेश जारी किए गए हैं.यह भी पढ़ें: बंदूक वाली बहू! राइफल लेकर मोहल्ले में दबंगई, लोगों से की मारपीट


राज्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पायलट आधार पर बुन्देलखंड क्षेत्र के 7 कोषागारों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर पैनल स्थापित किए जा रहे हैं, जो अगस्त में क्रियाशील हो जायेंगे. वहीं, प्रदेश के 21 जनपदों में सोलर पैनल स्थापित किया जाना प्रस्तावित है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जून 2022 तक प्रदेश को 84 हजार 157 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है, जो गत वित्तीय वर्ष में इस अवधि तक हुई प्राप्ति में 62 हजार 489 करोड़ रुपए से लगभग 35 प्रतिशत अधिक है. राजस्व प्राप्ति में स्वयं के कर की राशि 50 हजार 535 करोड़ रुपए है, जो गत वित्तीय वर्ष में इस अवधि तक स्वयं के कर की प्राप्ति 32 हजार 88 करोड़ रुपए से लगभग 58 प्रतिशत अधिक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.