ETV Bharat / city

लखनऊ की सड़कों पर जरा संभलकर गाड़ी चलाना, स्पीड बढ़ी तो कटेगा 2000 का चालान

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 6:45 PM IST

राजधानी की सड़कों पर स्पीड में गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है. रफ्तार बढ़ी तो मिनटों में आपके पास दो हजार रुपये का चालान का मैसेज आ जायेगा. बीते 6 दिनों में लखनऊ में करीब दो हजार लोगों के चालान हुये हैं.

ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक पुलिस

लखनऊ : राजधानी की सड़कों पर स्पीड में गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है. रफ्तार बढ़ी तो मिनटों में आपके पास दो हजार रुपये का चालान का मैसेज आ जायेगा. अभी तक यह सिर्फ हाइवे में ही किया जा रहा था, लेकिन हादसों पर लगाम लगाने के लिए आम मार्ग पर भी ओवर स्पीड वाहनों का चालान किया जा रहा है. बीते 6 दिनों में लखनऊ में करीब दो हजार लोगों के चालान हुये हैं.


लखनऊ की सड़कों पर 10 स्मार्ट कैमरे व मशीन ओवर स्पीड वाहनों पर निगाह रखे हुये हैं. जिसमें आईटीएमएस के दो हाईटेक कैमरे हैं और ट्रैफिक पुलिस ने आठ मशीनें लगाई गई हैं. जैसे ही गाड़ी मानक से ज्यादा स्पीड में चलती है, उसका ऑटोमेटिक चालान हो जाता है. एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार का कहना है कि ट्रैफिक वॉइलेंस में महत्वपूर्ण बिंदु है कि सबसे अधिक दुर्घटनाएं ओवर स्पीड की वजह से होती हैं. इसलिए सेफ ट्रैफिक के लिए यह जरूरी है कि स्पीड के मानक के अनुसार वाहन चलायें. इसलिए शुरुआती दौर में शहर में 10 ओवर स्पीड कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से जोड़ा गया है. ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर 2 हजार रुपये का चालान होता है. एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जिन चौराहों में ओवर स्पीड कैमरे लगे हैं, वहां स्पीड लिमिट लिखी हुई है, अगर उस लिमिट को पार किया तो तुरंत चालान हो जाता है.

अजय कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक,लखनऊ



पिछले 6 दिनों में ज्यादा हुए चालान : शहर में फर्राटा भर रहे वाहनों का रोजाना आतंक देखने को मिलता है. इनसे निपटने के लिए ओवर स्पीड कैमरों को लगाया गया है. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के बाद सबसे ज्यादा ओवर स्पीड के चालान हुए हैं. बीते 28 दिनों में 8174 चालान सिर्फ ओवर स्पीड के हैं. इनमें पिछले 6 दिनों में ही 2116 किये गए हैं.
ये भी पढ़ें : संपत्ति का ब्यौरा न देने वाले आईएएस अफसरों के खिलाफ नोटिस जारी

किन मार्गों पर होगा चालान : शहर के खुर्रमनगर से समतामूलक चौराहे, 1090 चौराहे से कालिदास मार्ग, अवध से दुबग्गा मार्ग, बंगला बाजार से तेलीबाग, गोमतीनगर विस्तार, इंदिरानगर सेक्टर 25, सहारा शहर से जनेश्वर मिश्रा पार्क मार्ग, आईआईएम बाईपास, 1090 से अम्बेडकर चौराहा. इन सभी 10 मार्गों पर कैमरे लगे हैं, जो ओवर स्पीड में चल रहे वाहनों का चालान कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.