ETV Bharat / city

4635 करोड़ रुपए का फसली ऋण किया गया वितरण : जेपीएस राठौर

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 5:12 PM IST

सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने 100 दिनों की विभागीय उपलब्धियों को लेकर लोक भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग बेहतर काम कर रहा है. विभाग ने लक्ष्य को भी पूरा किया गया है.

लखनऊ : सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने 100 दिनों की विभागीय उपलब्धियों को लेकर लोक भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग बेहतर काम कर रहा है. विभाग ने लक्ष्य को भी पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि सहकारिता के द्वारा कृषकों को खाद बीज उपलब्ध कराते हैं, कृषि उपज खरीद करते हैं, फसली ऋण का वितरण करते हैं, कृषि यंत्र या उससे जुड़े जो उपक्रम हैं उनके लिए ऋण देते हैं, वेयरहाउसिंग की स्थापना करते हैं. कस्टम हेल्थ सेंटर की स्थापना करना यह सभी सहकारिता के क्षेत्र में आता है.

उन्होंने कहा कि विगत दिनों में बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है. फसली ऋण किसानों को दिया गया है. जिला सहकारी बैंकों द्वारा 30 जून तक 4635 करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरण किया गया है. जिसमें 8.5 लाख लघु एवं सीमांत किसान लाभान्वित हुए हैं. गत वर्ष इसी अवधि में 32 सौ करोड़ का वितरण हुआ था. इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य ₹10000 निर्धारित किया गया था. मुख्यमंत्री ने किसानों को सस्ती दर पर फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिए 300 करोड़ रुपए का ब्याज अनुदान धनराशि आवंटित की है. कृषि यंत्र के लिए रोजगार परियोजनाओं के अंतर्गत 112 करोड़ रुपए का दीर्घकालीन ऋण वितरण किया गया है.

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि उर्वरकों के अग्रिम भंडारण के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट में ₹150 करोड़ की धनराशि दी गई है. इफको द्वारा उत्पादित नैनो यूरिया पारंपरिक यूरिया का एक बेहतर विकल्प है, उसके प्रचार-प्रसार के लिए 850 विकास खंडों में किसान जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई है. नैनो यूरिया की 15.36 लाख बोतलों की बिक्री 100 दिनों में की जा चुकी है. कहा कि यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक को राज्य सरकार द्वारा ₹1000 करोड़ बैंक गारंटी दी गई है, जिससे किसानों को दीर्घकालीन ऋण मिल सकेगा. आधुनिक बैंकिंग सेवा सुविधाओं से लैस उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक की 13 नई शाखाएं खोली गई हैं.

ये भी पढ़ें : आजीविका मिशन से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम के 117 गोदामों में ऑनलाइन डिपो सिस्टम लागू किया गया है. जिससे खाद्यान्न संचरण पारदर्शी ढंग से होगा. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना (एआईएफ) के अंतर्गत पैक्स में 100 नए गोदामों का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत लाभार्थी को तीन प्रतिशत का ब्याज अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है. कोल्ड स्टोर एवं कोल्ड चैन कस्टम हायरिंग वेयरहाउस प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट राइटिंग चैंबर आदि योजनाओं में 100 दिनों में 126.89 करोड़ के प्रोजेक्ट्स में जो 140 कृषि उद्यमियों को लाभान्वित किया गया है. उन्होंने कहा कि पैक्स में अभियान चलाकर 5 लाख नए सदस्य बनाए जाएंगे. इसे मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित करेंगे. कहा कि अगले छह माह में कृषकों के बीच नैनो यूरिया की 50 लाख बूटियों का वितरण किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.