ETV Bharat / city

यूपी में कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव, पार्टी प्रवक्ता ने भाजपा पर उठाए सवाल

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:53 PM IST

यूपी कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने राजभवन के घेराव की घोषणा की.

पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेसवार्ता की
पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेसवार्ता की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से राजभवन के घेराव की घोषणा की गई है. यूपी कांग्रेस कमेटी मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में इसकी घोषणा की. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि गुरुवार 16 जून को लखनऊ में राजभवन का घेराव किया जाएगा.

प्रवक्ता अंशू अवस्थी
यह है पार्टी का आरोप : पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा के इशारे पर ईडी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को प्रताड़ित कर रही है. भाजपा आम जनमानस के हितों के मुद्दों से ध्यान भटकाकर गुमराह करने का काम कर रही है. भाजपा के इशारे पर दिल्ली पार्टी मुख्यालय में पुलिस ने घुसकर जो अत्याचार किया है, उसने तो सारी हदें पार कर दी हैं. कांग्रेस इसके खिलाफ देश भर में सत्याग्रह करेगी.

नेशनल हेराल्ड में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ :
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड में किसी भी तरह का कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. इस मामले में शिकायतकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने खुद दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी शिकायत पर स्टे आर्डर दे रखा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी के सत्याग्रह आंदोलन से डरी हुई है. वह विपक्ष के नेताओं को ईडी, सीबीआई आदि तमाम सरकारी संस्थाओं के माध्यम से डरा रही है. सिद्दीकी ने बताया कि 16 जून को भाजपा सरकार की संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता राज भवन को घेरने का काम करेंगे.

वहीं, डिजिटल मीडिया के संयोजक एवं प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि क्या जनता की आवाज उठाना कोई गुनाह है, सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं. पूरा देश राहुल गांधी के साथ है. जिस नेशनल हेराल्ड को स्वतंत्रता के दीवानों ने अपनी आवाज बनाया था उसे सहयोग करना गुनाह कैसा? हम मांग करते हैं कि ED ऑफिस में कैमरे लगाइए और उसका लिंक मीडिया हाउसेस और न्यूज चैनलों को दीजिए, ताकि जनता देखे कि तीन दिन से सरकारी तोता ED क्या सवाल कर रहा है और राहुल गांधी क्या जवाब दे रहे हैं?

ये भी पढ़ें : बुढ़ापे की लाठी बनने की बजाय औलादों ने दिए घाव, जिंदगी के आखिरी पढ़ाव में बुजुर्गों का सहारा बना 'रैन बसेरा'

प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन डा. पंकज श्रीवास्तव, संगठन सचिव अनिल यादव, प्रवक्ता पंकज तिवारी, डिजिटल मीडिया के संयोजक एवं प्रवक्ता अंशू अवस्थी, सचिन रावत, कृष्णकांत पाण्डेय, आस्था तिवारी सहित तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.