ETV Bharat / city

लापरवाही में नपे कानपुर देहात अस्पताल के सीएमएस, शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया एक्शन

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 5:37 PM IST

प्रशासनिक काम में लापरवाही कानपुर देहात के अस्पताल सीएमएस पर भारी पड़ी. शिकायत के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने सोमवार को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई. जांच में कोताही उजागर हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्रशासनिक काम में लापरवाही कानपुर देहात के अस्पताल सीएमएस पर भारी पड़ी. शिकायत के बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने सोमवार को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई. जांच में कोताही उजागर हुई. इसके बाद उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीएमएस को निलंबित कर दिया गया है.

कानपुर देहात के अस्पताल में सीएमएस के पद पर तैनात डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता पर प्रशासनिक कामों में लापरवाही की शिकायत हुई थी. मरीजों से जुड़े कामों को लेकर भी वह गंभीर नहीं थे. परेशान हाल मरीजों को अस्पताल में इलाज हासिल करने में अड़चन आ रही थी. मामले की उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिकायत हुई. प्रशासनिक और पर्यवेक्षणीय दायित्व में शिथिलता के आरोप लगे. उप मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने जांच के आदेश दिए. जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने सीएमएस डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को निलंबित कर दिया है. उन्हें परिवार कल्याण निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में किसी भी तरह की शिथिलता व लापरवाही की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिर वो चाहे अधिकारियों के स्तर पर हो या फिर कर्मचारी के. ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराएं. केंद्र व प्रदेश सरकारी की योजनाओं का लाभ मरीजों को उपलब्ध कराया जाए. योजनाओं की निगरानी की जाए.

यह भी पढ़ें : ईटीवी भारत की खबर का असर, लखनऊ में अस्पताल संचालक ने संध्या का मुफ्त इलाज करने का उठाया बीड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.