ETV Bharat / city

लंपी वायरस के चलते पशु मेलों का आयोजन स्थगित, मिशन मोड पर काम करेगी यूपी सरकार

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 4:42 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में कोविड संक्रमण (Covid infection), लंपी वायरस (lumpy virus) से बचाव और महिला व बाल अपराधों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि कोविड की दैनिक पॉजिटिविटी दर में गिरावट देखने को मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में कोविड संक्रमण (Covid infection), लंपी वायरस (lumpy virus) से बचाव और महिला व बाल अपराधों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि हाल के दिनों में गोवंश पर लंपी वायरस का दुष्प्रभाव देखने को मिला है. इस संक्रमण के कारण कई राज्यों में व्यापक पशुधन हानि हुई है. प्रदेश में इसके प्रसार को रोकने के लिए हमें मिशन मोड में काम करना होगा. स्थिति सामान्य होने तक प्रदेश में पशु मेलों का आयोजन स्थगित रखा जाए. अंतरराज्यीय पशु परिवहन पर रोक लगाई जाए. पशुपालकों को संक्रमण के लक्षण और उपचार के बारे में पूरी जानकारी दी जाए. गोआश्रय स्थलों में अनावश्यक लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाए.

उन्होंने कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट और टीकाकरण की रणनीति के सफल क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. कोविड संक्रमण (Covid infection) से बचाव के लिए टीकाकरण के टीके की 'अमृत डोज' (बूस्टर, प्रिकॉशन डोज) दी जा रही है. साप्ताहिक वृहद बूस्टर डोज अभियान का आयोजन सफल हो रहा है. पिछले रविवार 19 लाख से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज का लाभ लिया. अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज लगवा ली है. इसमें और तेजी की जरूरत है.


सीएम ने कहा कि कोविड की दैनिक पॉजिटिविटी दर में गिरावट देखने को मिल रही है. एक सप्ताह पूर्व तक जो दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.6% तक हो गई थी, विगत दिवस 0.8% दर्ज की गई. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 4463 है. इनमें 4101 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं. विगत 24 घंटों में 68 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 561 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 388 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. कहा कि बरसात के इस मौसम में अनेक बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की आशंका है. अस्पतालों में दैनिक ओपीडी के रिकार्ड बताते हैं कि वायरल, मौसमी बीमारियां बढ़ रही हैं.

स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा तत्काल सभी सरकारी अस्पतालों, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेजों में दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति, जांच उपकरणों की कार्यशीलता की जांच कर ली जाए. डॉक्टर समय से ओपीडी में बैठें. कहीं से भी कोई शिकायत मिले तो तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाए. उन्होंने कहा कि महिला और बाल अपराधों के खिलाफ और तेज कार्रवाई की जरूरत है. डीएम और पुलिस कप्तान महिला व बाल अपराध के लंबित मामलों की समीक्षा करें. अभियोजन प्रभावी हो, इसके लिए ठोस प्रयास करना होगा. एक भी अपराधी छूटना नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार के रडार पर नशे के सौदागर, जब्त की जाएगी संपत्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि लंपी वायरस से सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाना जरूरी है. टीके की उपलब्धता के लिए भारत सरकार से भी सहयोग प्राप्त होगा. यह मक्खी और मच्छर से फैलने वाला वायरस है. ऐसे में ग्राम्य विकास, नगर विकास और पशुपालन विभाग के परस्पर समन्वय से गांव व शहरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए. संक्रमित पशु की मृत्यु की दशा में अंतिम क्रिया पूरे मेडिकल प्रोटोकॉल का साथ कराया जाए. किसी भी दशा में संक्रमण का प्रसार न हो.

यह भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ से मिले महामंत्री धर्मपाल सिंह, सरकार और संगठन के बेहतर सामंजस्य का दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.